आय से 60% अधिक संपत्ति! EOU ने को-ऑपरेटिव बैंक अधिकारी के 5 ठिकानों पर मारा छापा—पटना में हड़कंप

पटना में आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के विकास पदाधिकारी भावेश कुमार सिंह के पटना सहित 5 अलग-अलग ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की है।यह कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति के मामले में की ......

आय से 60% अधिक संपत्ति! EOU ने को-ऑपरेटिव बैंक अधिकारी के 5 ठिकानों पर मारा छापा—पटना में हड़कंप

पटना में आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के विकास पदाधिकारी भावेश कुमार सिंह के पटना सहित 6 अलग-अलग ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की है।यह कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति के मामले में की जा रही है।EOU  के अनुसार भावेश कुमार सिंह के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया गया था, वहीं प्रारंभिक जांच में पता चला कि भावेश कुमार सिंह के पास उनकी ज्ञात आय से लगभग 60% अधिक संपत्ति है। इसी आधार पर उनके ठिकानों पर छापेमारी शुरू की गई है।फिलहाल छापेमारी जारी है, और अधिकारी दस्तावेजों एवं अन्य संदिग्ध संपत्तियों की गहन जांच कर रहे हैं।

बैंक अधिकारी के 6 ठिकानों पर टीम ने ये कार्रवाई की 
बताया जा रहा है कि सुबह 9 बजे एक साथ बैंक अधिकारी के 6 ठिकानों पर टीम ने ये कार्रवाई की है। टीम ने भावेश को एक रूम में बिठाया और उनसे पूछताछ शुरू की।  इसके बाद टीम ने अपना सर्च ऑपरेशन शुरू किया।बेड खोलकर अंदर से बैग निकाले गए। जांच की गई। टीम को पहले कुछ कैश मिला। इसके बाद जांच की तो जमीन के पेपर और महंगी घड़ियां अलमारी से निकली।फिलहाल, छापेमारी जारी है और अधिकारियों द्वारा दस्तावेजों सहित अन्य संपत्तियों की जांच की जा रही है।

रेड करने पहुंची टीम ने पेट्रोल पंप को सील कर दिया है
बता दें कि बिहटा स्थित भावेश कुमार के राइस मिल से 40 लाख कैश बरामद किया गया है।वहीं पटना के आवास से भी कैश-ज्वेलरी जब्त की है। EOU की टीम भावेश कुमार से सारी जानकारी लेने के बाद बेड से बैग निकलवाकर भी उसे चेक कर रही है।जानकारी के मुताबिक भावेश कुमार का पैतृक घर गोपालगंज में है। वहां उनके नाम से एक पेट्रोल पंप है। रेड करने पहुंची टीम ने पेट्रोल पंप को सील कर दिया है।

भावेश कुमार सिंह के इन ठिकानों पर छापेमारी
पुष्पक रेसिडेंसी अपार्टमेंट के फ्लैट नं0-203, रामजयपाल नगर, थाना-रूपसपुर पटना (किराए का फ्लैट)।
जकरियापुर मोहल्ला में कृष्णा निकेतन स्कूल के पास गैस गोदाम गली, पहाड़ी पर G+5 भवन अगमकुआं, पटना।
ग्राम-जलालपुर, पोस्ट-धर्मपरसा, थाना-माझागढ़, जिला-गोपालगंज स्थित पैतृक आवास।
भावना पेट्रोलियम विशम्भरपुर, थाना-मांझागढ़, जिला-गोपालगंज का कार्यालय।
जय माता दी राईस मिल, बेला बिहटा।
पाटलिपुत्रा सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक, एसपी वर्मा रोड, पटना स्थित दफ्तर पर छापामारी और तलाशी चल रही है।