पटना में न्यू ईयर आउटिंग महंगी: जू, ईको पार्क समेत 14 पार्कों की एंट्री फ़ीस बढ़ी; इस दिन से करें एडवांस बुकिंग

नया साल 2026 पटना के पिकनिक स्पॉट्स में घूमने वालों के लिए इस बार थोड़ा महंगा साबित होगा। 1 जनवरी को शहर के प्रमुख पार्कों—जैसे पटना जू, ईको पार्क, और अन्य 14 पार्कों में प्रवेश शुल्क बढ़ाने का फ़ैसला लिया गया है। यह बढ़ी हुई दरें सिर्फ न्यू ईयर के दिन लागू रहेंगी, लेकिन इसका सीधा असर भारी भीड़ के बीच पिकनिक प्लान पर पड़ने वाला...

पटना में न्यू ईयर आउटिंग महंगी: जू, ईको पार्क समेत 14 पार्कों की एंट्री फ़ीस बढ़ी; इस दिन से करें एडवांस बुकिंग

नया साल 2026 पटना के पिकनिक स्पॉट्स में घूमने वालों के लिए इस बार थोड़ा महंगा साबित होगा। 1 जनवरी को शहर के प्रमुख पार्कों—जैसे पटना जू, ईको पार्क, और अन्य 14 पार्कों में प्रवेश शुल्क बढ़ाने का फ़ैसला लिया गया है। यह बढ़ी हुई दरें सिर्फ न्यू ईयर के दिन लागू रहेंगी, लेकिन इसका सीधा असर भारी भीड़ के बीच पिकनिक प्लान पर पड़ने वाला है।

हर साल नए साल पर 30–35 हजार विज़िटर्स
बता दें कि पटना का सबसे बड़ा व लोकप्रिय पिकनिक स्थल संजय गांधी जैविक उद्यान (पटना जू) हर साल नए साल पर 30–35 हजार विज़िटर्स को आकर्षित करता है। वहीं इस बार रिकॉर्डतोड़ भीड़ की आशंका को देखते हुए जू प्रशासन ने टिकट दरें बढ़ाने का निर्णय लिया है।जू डायरेक्टर के मुताबिक, नए साल के दिन हमेशा रिकॉर्ड-तोड़ भीड़ रहती है, इसलिए वयस्कों के टिकट का मूल्य 50 रुपये से बढ़ाकर 150 रुपये कर दिया गया है। वहीं बच्चों का टिकट (5-12 वर्ष): 20 रुपये से बढ़ाकर 60 रुपये तक कर दिया गया है। ताकि भीड़ को कंट्रोल किया जा सके और व्यवस्थाओं पर दबाव न बढ़े। वहीं भारी भीड़ को मद्देनज़र रखते हुए जू प्रशासन और जिला प्रशासन ने एहतियाती तथा व्यवस्थागत तैयारियां अभी से तेज़ कर दी हैं। एक जनवरी के दिन जिला प्रशासन की ओर से मजिस्ट्रेट और पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी, ताकि किसी भी अव्यवस्था या अफ़रातफ़री की स्थिति पर तुरंत क़ाबू पाया जा सके। 

25 दिसंबर से एडवांस टिकट बुकिंग
इतना ही नहीं बता दें कि एक जनवरी के दिन पटना जू के अलावा पटना का लोकप्रिय ईको पार्क भी महंगा होने वाला है।वयस्क टिकट: 20 से बढ़कर 50 रुपये और बच्चों का टिकट: 10 से बढ़कर 25 रुपये। इसके साथ ही राजधानी के 14 अन्य पार्कों में भी उसी दिन के लिए शुल्क बढ़ाने का फ़ैसला लिया गया है। नए साल के दिन पटना जू सुबह 6 बजे से शाम 5 बजे तक खुला रहेगा। वहीं न्यू ईयर के दिन भीड़ कम करने और वॉक-इन लाइनें छोटी रखने के लिए 25 दिसंबर से एडवांस टिकट बुकिंग शुरू की जा रही है। टिकट ऑनलाइन और काउंटर—दोनों तरीकों से उपलब्ध होंगे।