अक्षय कुमार और अरशद वारसी की जॉली LLB 3 पर बवाल, कोर्टरूम सीन पर आपत्ति,पटना HC में हुई सुनवाई
बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार और अरशद वारसी की आने वाली फिल्म जॉली LLB 3 अभी रिलीज भी नहीं हुई है, लेकिन विवादों में घिर गई है।फिल्म में एक कोर्टरूम सीन में दोनों सितारों की कॉमेडी जहां दर्शकों को आकर्षित कर रही है, वहीं इस सीन को लेकर पटना हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर कर दी गई है।पटना हाईकोर्ट के एडवोकेट नीरज कुमार ने फिल्म के कोर्ट सीन पर आपत्ति जताते हुए कहा कि इसमें कई आपत्तिजनक दृश्य और इमेज दिखाई गई हैं, जो वकालत और ज्यूडिशियल प्रोफेशन का.......

बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार और अरशद वारसी की आने वाली फिल्म जॉली LLB 3 अभी रिलीज भी नहीं हुई है, लेकिन विवादों में घिर गई है।फिल्म में एक कोर्टरूम सीन में दोनों सितारों की कॉमेडी जहां दर्शकों को आकर्षित कर रही है, वहीं इस सीन को लेकर पटना हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर कर दी गई है।पटना हाईकोर्ट के एडवोकेट नीरज कुमार ने फिल्म के कोर्ट सीन पर आपत्ति जताते हुए कहा कि इसमें कई आपत्तिजनक दृश्य और इमेज दिखाई गई हैं, जो वकालत और ज्यूडिशियल प्रोफेशन का अपमान करती हैं।
हमारा प्रोफेशन बहुत ही गंभीर है
एडवोकेट नीरज कुमार का कहना है कि—“हमारा प्रोफेशन बहुत ही गंभीर है। हम समाज के लिए काम करते हैं और फंडामेंटल राइट्स को प्रोटेक्ट करने के साथ न्याय को uphold करना हमारा दायित्व है। फिल्म में दिखाए गए दृश्य इस प्रोफेशन को demean करते हैं।”इस मामले पर आज सुबह एक्टिंग चीफ जस्टिस की कोर्ट में करीब 30 मिनट तक सुनवाई हुई। कोर्ट ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कल भी सुनवाई तय की है।
फिल्म की रिलीज और स्टारकास्ट
बता दें कि जॉली LLB 3 का निर्देशन सुभाष कपूर ने किया है और यह फिल्म 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।फिल्म में अक्षय कुमार और अरशद वारसी के अलावा सौरभ शुक्ला, हुमा कुरैशी, अमृता राव, सीमा विश्वास और गजराज राव अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।