पूर्णिया एयरपोर्ट से उड़ान का जश्न: संगीत संध्या में पप्पू यादव ने गाया "एक प्यार का नगमा है"

पूर्णिया एयरपोर्ट से हवाई सेवा शुरू होने की खुशी में बुधवार रात कला भवन परिसर में भव्य संगीत संध्या कार्यक्रम हुआ। इस दौरान सांसद पप्पू यादव भी खुद को रोक नहीं पाए और मशहूर गाना ‘एक प्यार का नगमा है’ गाकर दर्शकों का दिल जीत लिया।कार्यक्रम में बॉलीवुड सिंगर्स अल्तमश फरीदी, आसिफ फरीदी, ऐश्वर्या पंडित और डांसर माही-मनीषा ने मंच संभाला।चारों ओर तालियों की गड़गड़ाहट गूंजती रही।कलाकारों के गानों और डांस पर दर्शक देर रात तक झूमते रहे।कार्यक्रम.......................

पूर्णिया एयरपोर्ट से उड़ान का जश्न: संगीत संध्या में पप्पू यादव ने गाया "एक प्यार का नगमा है"

पूर्णिया एयरपोर्ट से हवाई सेवा शुरू होने की खुशी में बुधवार रात कला भवन परिसर में भव्य संगीत संध्या कार्यक्रम हुआ। इस दौरान सांसद पप्पू यादव भी खुद को रोक नहीं पाए और मशहूर गाना ‘एक प्यार का नगमा है’ गाकर दर्शकों का दिल जीत लिया।कार्यक्रम में बॉलीवुड सिंगर्स अल्तमश फरीदी, आसिफ फरीदी, ऐश्वर्या पंडित और डांसर माही-मनीषा ने मंच संभाला।चारों ओर तालियों की गड़गड़ाहट गूंजती रही।कलाकारों के गानों और डांस पर दर्शक देर रात तक झूमते रहे।कार्यक्रम रात 12:30 बजे तक, यानी लगभग 4 घंटे चला।

माइक लेकर गुनगुनाते नजर आए पप्पू यादव
बता दें कि पूर्णिया एयरपोर्ट से हवाई सेवा शुरू होने की खुशी में बुधवार को संगीत संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां मंच से सिंगर 'एक प्यार का नगमा है' गाना गा रही थी। वहीं ऑडियंस में माइक लेकर बैठे पप्पू यादव ने भी सिंगर के साथ गुनगुनाना शुरू कर दिया।सांसद पप्पू यादव की ओर से कला भवन परिसर में आयोजित कार्यक्रम में सिंगर्स के एक से बढ़कर एक गानों ने ऐसा समां बांधा कि न सिर्फ दर्शक दीर्घा में बैठे लोग बल्कि खुद सांसद पप्पू यादव भी सुर से सुर मिलाने को मजबूर हो गए। माइक लेकर गुनगुनाते नजर आए। 

कलाकारों का बयान
कार्यक्रम में दर्शकों का ऐसा सैलाब उमड़ा कि कुछ ही मिनटों में कुर्सियां भर गईं। बैठने की जगह कम पर गई। कुछ लोग खड़े होकर कार्यक्रम का लुत्फ उठाते रहे। कई लोग टेंट के ऊपर और कला भवन की छत पर चढ़ गए। संगीत संध्या कार्यक्रम रात 12:30 बजे तक चला। वहीं बॉलीवुड सिंगर अल्तमश फरीदी, आसिफ फरीदी, मशहूर गायिका ऐश्वर्या पंडित के एक से बढ़कर एक गाने और डांसर माही और मनीषा ने मंच पर आते ही समां बांध दिया। हर परफॉर्मेंस पर तालियों की गड़गड़ाहट होती रही। इसे देखकर बॉलीवुड सिंगर्स ने कहा पूर्णिया की जनता जैसी दीवानगी कहीं और नहीं देखी। यहां के सांसद जितने प्यारे हैं, उतनी ही प्यारी यहां की जनता है। हमें पूर्णिया से प्यार हो गया। 

पप्पू यादव का संबोधन
वहीं कार्यक्रम के बीच सांसद पप्पू यादव ने लोगों से कहा, पूर्णिया एयरपोर्ट का सपना अब पूरा हो चुका है। ये सिर्फ उद्घाटन नहीं, हमारी जीत का जश्न है। जिस धरती पर हर कदम संघर्ष की कहानी रही, वहीं से आज उड़ान भरने लगी है। धीरे-धीरे सारे सपने पूरे होंगे। अब मेरा अगला संकल्प है पटना की तरह पूर्णिया में मेट्रो सेवा लाकर रहूंगा। जानकारी के लिए बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 सितंबर को पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन किया था। कोलकाता के बाद ये पूर्वी भारत का और बिहार का सबसे बड़ा एयरपोर्ट है।