बिहार चुनाव: तेज प्रताप यादव का बच्चों से संवाद, ‘मोदी, मोदी’ के जवाब ने चौंकाया
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव अलग राह पर चलते नजर आ रहे हैं। राजद से अलग होने के बाद वह “टीम तेज प्रताप” के नाम से जनता के बीच जनसमर्थन जुटाने में लगे हैं। इसी कड़ी में उनका एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने लोगों को चौंका दिया.....

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव अलग राह पर चलते नजर आ रहे हैं। राजद से अलग होने के बाद वह “टीम तेज प्रताप” के नाम से जनता के बीच जनसमर्थन जुटाने में लगे हैं। इसी कड़ी में उनका एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने लोगों को चौंका दिया है।
स्कूल में बच्चों से मुलाकात
बता दें कि जनसंवाद यात्रा के दौरान तेज प्रताप यादव घोसी विधानसभा क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल पहुंचे। वहां बच्चों से बातचीत करते हुए उन्होंने पूछा – “बड़े होकर क्या बनोगे?” इस पर बच्चों का जवाब उन्हें हैरान कर गया।कुछ बच्चों ने मजाकिया अंदाज में एक सुर में जवाब दिया – “मोदी, मोदी, मोदी…”। वहीं, कई बच्चों ने पुलिस बनने की इच्छा जताई तो किसी ने फौजी बनने का सपना बताया। इस पर तेज प्रताप यादव ने कहा – “फौजी सैल्यूट करते हैं।” तुरंत बच्चों ने खड़े होकर सैल्यूट भी किया। यह नजारा कैमरे में कैद हो गया और अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं
बता दें कि तेजप्रताप यादव के वायरल वीडियो पर लोगों ने मजेदार कमेंट किए हैं।वहीं एक यूजर ने लिखा कि- तेज प्रताप भाई तो सिस्टम हिला दिया…एक यूजर ने लिखा ये आउट ऑफ सिलेबस हो गया। तो कोई लिख रहा है- ऐसे हो रहे हैं विपक्ष के वोट चोरी… तो वहीं एक यूजर ने लिखा- बच्चे मन के सच्चे… तेज प्रताप यादव की वायरल वीडियो पर कमेंट आने के सिलसिला लगातार जारी है।
राजनीतिक पृष्ठभूमि
गौरतलब है कि हाल ही में तेज प्रताप यादव अपनी गर्लफ्रेंड संग तस्वीर वायरल होने के बाद विवादों में घिर गए थे। इसके बाद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने उन्हें छह साल के लिए पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया।वहीं राजद से निष्कासन के बाद तेज प्रताप ने अपनी अलग टीम बना ली है। उन्होंने राजद का सिंबल हटाकर “टीम तेज प्रताप यादव” नाम से सोशल मीडिया अकाउंट शुरू किया और लगातार बिहार के अलग-अलग इलाकों में दौरा कर रहे हैं। इस दौरान वे अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव से नाराज दिख रहे हैं और जनता से सीधे जुड़ने की कोशिश कर रहे हैं।