पवन सिंह–अंजलि राघव विवाद: पत्नी ज्योति सिंह बोलीं- "सोचना चाहिए था",एक्ट्रेस ने कहा- मुझे पोर्न स्टार बता रहे
भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह और हरियाणवी एक्ट्रेस अंजलि राघव के बीच स्टेज शो के दौरान हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। लाइव शो में अंजलि की कमर छूने के मामले में भले ही पवन सिंह ने माफी मांग ली हो, लेकिन इस पर लगातार नए बयान सामने आ रहे हैं।मामला और उलझता ही जा रहा है। वहीं इस मामले पर पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह की प्रतिक्रिया....

भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह और हरियाणवी एक्ट्रेस अंजलि राघव के बीच स्टेज शो के दौरान हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। लाइव शो में अंजलि की कमर छूने के मामले में भले ही पवन सिंह ने माफी मांग ली हो, लेकिन इस पर लगातार नए बयान सामने आ रहे हैं।मामला और उलझता ही जा रहा है। वहीं इस मामले पर पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह की प्रतिक्रिया सामने आई है।
पत्नी ज्योति सिंह का बयान
पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने कहा है कि पवन जी को स्टेज पर इस तरह से लड़की की कमर छूने से पहले सोचना चाहिए था। वो कहते हैं कि हम कलाकार हैं, ये सब नॉर्मल है।''उन्हें ये समझना चाहिए कि वहां जो भी हुआ वो उस लड़की के पिता, भाई ने भी देखा होगा। वो तो नहीं समझते कि कौन क्या है। उनके लिए तो वो उनकी बेटी और बहन ही है।'
अंजलि राघव की नाराजगी बरकरार
वहीं, अंजलि राघव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि इस विवाद के बाद से उन्हें सोशल मीडिया पर लगातार ट्रोल किया जा रहा है। उनका साल 2015 का हिट गाना "सॉलिड बॉडी" काटकर वायरल किया जा रहा है और भद्दे कमेंट्स किए जा रहे हैं। इसमें उन्हें पोर्न स्टार तक बताया जा रहा है और उनकी लगातार ट्रोलिंग हो रही है।
दिल्ली में पुलिस को शिकायत देंगी
अंजलि ने कहा, इस ट्रोलिंग से वह मानसिक तौर पर टूट चुकी हैं और अब और सहन नहीं हो रहा। अगर यह सब बंद नहीं हुआ तो वह दिल्ली में पुलिस को शिकायत देंगी।हरियाणवी एक्ट्रेस ने कहा, 'यह सब पवन सिंह की प्रचार (पीआर) टीम कर रही है। किसी ने मुझे कहा था कि उनकी पीआर टीम बहुत मजबूत है और आपको बदनाम कर देगी। वही हो रहा है।'
माफी को लेकर नया विवाद
वहीं जब अंजलि से पूछा गया कि क्या पवन सिंह ने पर्सनली माफी मांगी?, तो अंजलि ने बताया कि उन्होंने एक इंस्टाग्राम स्टोरी डाली, लेकिन सीधे कॉल करके माफी नहीं मांगी। मेरे पास उनके डायरेक्टर का कॉल आया। उन्होंने कहा-आप बहुत ज्यादा एटीट्यूड में आ रही हो। माफी मांग लेंगे तो मामला खत्म हो जाएगा। मैंने वो स्टोरी शेयर की, लेकिन जब मैंने लिखा कि "उन्होंने गलती मानी", तब मुझे फिर कॉल्स आने लगे कि "यह क्यों लिखा?" मुझसे कहा गया कि सिर्फ "थैंक यू" लिखो।