76वें गणतंत्र दिवस पर CM नीतीश और RJD सुप्रीमों लालू यादव ने तिरंगा फहराया, सबको दी बधाई 

76वें गणतंत्र दिवस पर CM नीतीश और RJD सुप्रीमों लालू यादव ने तिरंगा फहराया, सबको दी बधाई 

76th Republic Day : देश आज 76वें गणतंत्र दिवस के जश्न में डूबा है. हर जगह पूरे हर्षोउल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है. इसको लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक अणे मार्ग में आज ध्वजारोहण किया, जबकि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी आवास में तिरंगा फहराया.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पटना स्थित अपने आवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इसके बाद मुख्यमंत्री ने वहां लोगों के बीच मिठाइयां भी बांटी. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्विटर पर लिखा, "गणतंत्र दिवस के अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं".

बिहार की राजधानी पटना में लालू यादव ने तिरंगा फहराया. इस दौरान राजद के पूर्व  विधान पार्षद सुनील सिंह भी मौजूद रहें. इस दौरान लालू यादव ने बिहार और देश वासियों को 76 वें गणतंत्र दिवस कि बधाई दी है. इस अवसर पर हम उन सभी महान विभूतियों को नमन करते हैं, जिन्होंने हमारा संविधान बनाकर यह सुनिश्चित किया कि हमारी विकास यात्रा लोकतंत्र, गरिमा और एकता पर आधारित हो.

REPORT - KUMAR DEVANSHU