76वें गणतंत्र दिवस पर राज्यपाल ने गांधी मैदान में तिरंगा फहराया, CM नीतीश रहे मौजूद, निकलेंगी विभागों की झांकियां

76वें गणतंत्र दिवस पर राज्यपाल ने गांधी मैदान में तिरंगा फहराया, CM नीतीश रहे मौजूद, निकलेंगी विभागों की झांकियां

76th Republic Day : आज पूरे भारतवर्ष में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है. इसी को लेकर बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने आज पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में सुबह 9 बजे झंडोत्तोलन किया. इस खास मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा भी वहां मौजूद रहे. विभाग को के द्वारा यहां कई झांकियां निकाली गई.

गांधी मैदान में 20 परेड टुकड़ियां इस आयोजन में हिस्सा लिया है. जबकि 15 विभागों की आकर्षक झांकियां भी प्रस्तुत की जाएंगी. झांकियों की अधिकतम ऊंचाई 15 फीट तक होगी. कार्यक्रम को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए गांधी मैदान को चार जोन में विभाजित किया गया है. सुरक्षा व्यवस्था के लिए 20 मजिस्ट्रेट और 500 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. मैदान और आसपास के क्षेत्रों में निगरानी के लिए 128 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. हर गतिविधि पर पुलिस की कड़ी नजर है.

इस आयोजन में सुरक्षा और व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने सभी जरूरी इंतजाम किए हैं. गणतंत्र दिवस का यह भव्य समारोह लोगों के लिए उत्साह और गौरव का विषय बना हुआ है.

REPORT - KUMAR DEVANSHU