बिगड़ते ट्रैफिक पर लगेगा ब्रेक,मुजफ्फरपुर में ऑटो-ई-रिक्शा पर QR कोड अनिवार्य,स्कैन करते ही मिलेगी पूरी जानकारी

मुजफ्फरपुर: शहर की बिगड़ती ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए जिला प्रशासन ने बड़ा तकनीकी कदम उठाया है। अब मुजफ्फरपुर के चार जोन और 20 रूटों पर चलने वाले सभी ऑटो और ई-रिक्शा पर क्यूआर कोड लगाना अनिवार्य होगा।क्यूआर कोड स्कैन करते ही वाहन की पूरी जानकारी—चालक का नाम, वाहन नंबर, ड्राइविंग लाइसेंस और रूट—तुरंत मिल जाएगी। प्रशासन का मानना है कि इससे ट्रैफिक नियंत्रण और पारदर्शिता दोनों बेहतर.....

बिगड़ते ट्रैफिक पर लगेगा ब्रेक,मुजफ्फरपुर में ऑटो-ई-रिक्शा पर QR कोड अनिवार्य,स्कैन करते ही मिलेगी पूरी जानकारी

मुजफ्फरपुर: शहर की बिगड़ती ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए जिला प्रशासन ने बड़ा तकनीकी कदम उठाया है। अब मुजफ्फरपुर के चार जोन और 20 रूटों पर चलने वाले सभी ऑटो और ई-रिक्शा पर क्यूआर कोड लगाना अनिवार्य होगा।क्यूआर कोड स्कैन करते ही वाहन की पूरी जानकारी—चालक का नाम, वाहन नंबर, ड्राइविंग लाइसेंस और रूट—तुरंत मिल जाएगी। प्रशासन का मानना है कि इससे ट्रैफिक नियंत्रण और पारदर्शिता दोनों बेहतर होंगे।साथ ही शहर में यातायात अनुशासन को मजबूत करने और आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में यह कदम निर्णायक साबित होगा।

कितने वाहन शामिल हैं?
अधिकारियों के अनुसार, QR कोड आधारित यह सिस्टम भविष्य में अन्य जिलों के लिए भी मॉडल बन सकता है। फिलहाल इसे चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा, ताकि किसी प्रकार की असुविधा न हो और व्यवस्था सुचारु रूप से जमीन पर उतर सके।बता दें कि शहरी क्षेत्र में कुल 4800 ऑटो और ई-रिक्शा के परिचालन को मंजूरी दी गई है, जिनमें से 4200 ऑटो तय रूटों पर चलेंगे, जबकि 600 ऑटो रिजर्व या फ्री जोन के लिए निर्धारित किए गए हैं। इससे पहले यह पहचान करना मुश्किल था कि कौन-सा ऑटो किस रूट पर चल रहा है, लेकिन क्यूआर कोड लागू होने के बाद इस समस्या पर प्रभावी नियंत्रण संभव होगा। परिवहन विभाग ने क्यूआर कोड जेनरेट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

चार जोन, चार रंग
वहीं  डीटीओ कुमार सत्येंद्र यादव के अनुसार, सभी ऑटो और ई-रिक्शा पर जल्द ही क्यूआर कोड चस्पा किया जाएगा। इसके साथ ही डीटीओ कुमार सत्येंद्र यादव ने बताया कि शहर को चार जोन में बांटकर कलर कोडिंग लागू की गई है।—जोन-1 के लिए ऑरेंज, जोन-2 के लिए पर्पल, जोन-3 के लिए लाइट रेड और जोन-4 (फ्री/रिजर्व जोन) के लिए लाइट ब्राउन या व्हाइट रंग तय किया गया है। इससे आम लोगों और ट्रैफिक पुलिस दोनों को पहचान में आसानी होगी। वहीं ग्रामीण क्षेत्र के ऑटो अब इस नई व्यवस्था के तहत शहर में प्रवेश नहीं कर पाएंगे। बैरिया, जीरोमाइल, मिठनपुरा, रामदयालु और भगवानपुर जैसे एंट्री प्वाइंट तय किए गए हैं।हालांकि आपातकालीन मरीजों को ले जा रहे वाहन को छूट मिलेगी। वहीं जनवरी से नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।