बेगूसराय के ट्रैफिक चौक पर पुलिस ने चलाया सघन वाहन जांच अभियान, बिना हेलमेट, बिना लाइंसेंस पर किया गया चालान

BEGUSARAI : बेगूसराय में इन दोनों यातायात पुलिस के द्वारा शहर में वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. इसको लेकर बेगूसराय के ट्रैफिक चौक पर यातायात पुलिस ने वहां वाहन जांच अभियान चलाया. जिस तरीके से शहर में सड़क दुर्घटना हो रही है. उसको कम करने की दिशा में बेगूसराय यातायात पुलिस के द्वारा वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. सघन जांच में बिना हेलमेट और बिना लाइसेंस के वाहन चलाते हुए पकड़े गए वाहन चालकों पर चालान किया गया.
जब हमारे संवाददाता ने यातायात चौकी के इंचार्ज अजय शंकर कुमार से इस सघन जांच के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि, बेगूसराय यातायात पुलिस बिना हेलमेट और बिना लाइसेंस के गाड़ी चलाने वालों के ऊपर चालान कर रहा है. यातायात थाना इंचार्ज अजय शंकर कुमार ने देशवा न्यूज़ के माध्यम से बेगूसराय के लोगों से अपील किया कि, आप सभी हेलमेट पहनकर ही वाहन चलाएं. यातायात थाना इंचार्ज अजय शंकर कुमार ने इसके बाद कहा कि, अभी तो सिर्फ हम लोग टू व्हीलर पर गाड़ी वाहन चलाने वाले कहीं हेलमेट चेक कर रहे हैं, लेकिन आने वाले कुछ दिनों के बाद हम लोग वाहन पर बैठे लोगों के भी हेलमेट को चेक करेंगे, यानी कि, अब बेगूसराय में दोपहिया वाहन चलाने के लिए दोनों लोगों को हेलमेट पहनना होगा.
देसवा न्यूज़ भी बेगूसराय के वाहन चालकों से आग्रह करता है कि, अगर आप भी दो पहिया वाहन चलाते हैं, तो हेलमेट का इस्तेमाल जरूर करें. अगर फोर व्हीलर चला रहे हैं, तो सीट बेल्ट लगाये. इन सभी नियमों का पालन करना चाहिए. इस सघन जांच से लोगों में जागरूकता भी आएगी और लोग हेलमेट और सीट बेल्ट का इस्तेमाल करना सीखेगें.
REPORT - KUMAR DEVANSHU