सासाराम पुलिस की हनक, ट्रक ड्राइवर से फाइन वसूला और पीटा भी, वीडियो आया सामने

सासाराम पुलिस की हनक, ट्रक ड्राइवर से फाइन वसूला और पीटा भी, वीडियो आया सामने

SASARAM : अगर आप बिहार के सासाराम में रहते हैं और ट्रक ड्राइवर है या मालिक है तो यह खबर आपके लिए है. क्योंकि नो एंट्री में घुसने के बाद यहां की पुलिस फाइन करती है, पीटती भी है. जी हां, ऐसा इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि देसवा ट्रांसपोर्ट न्यूज़ के पास एक ऐसा ही वीडियो आया है. जिसमें एक ट्रक ड्राइवर नो एंट्री में घुस जाता है. इसके बाद उससे फाइन तो लिया ही गया और उसके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है.

इस वीडियो की पुष्टि देसवा न्यूज़ नहीं करता है, लेकिन बताया जा रहा है यह वीडियो बिहार के सासाराम के काराकाट का है. जहां एक ट्रक ड्राइवर के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है. क्या ट्रक ड्राइवर की जिंदगी नहीं होती है? क्यों ट्रक ड्राइवर को एक नीचे तपके का इंसान समझा जाता है? ठीक है अगर वह नो एंट्री में घुसा तो उसकी गलती है. उस पर चालान के प्रावधान है जिससे उसको सीख मिल सकती है, लेकिन इसके बावजूद भी पुलिस के द्वारा मारपीट किया जाना जायज नहीं है.

 

दरअसल, उस ड्राइवर का गलती बस यही है कि, वह चालान करते हुए पुलिस कर्मियों का वीडियो बना रहा था. बस इसी गलती के कारण उसको पुलिस ने अपनी हनक दिखाई और उसको धमकी देते हुए उसके साथ मारपीट की और मोबाइल को बंद करवा दिया. सवाल यह है कि, अगर काराकाट की पुलिस नो एंट्री में गाड़ी आने के बाद फाइन कर रही थी. अगर वह ड्राइवर इसको कमरे में रिकॉर्ड कर रहा था तो, यह कहीं से गलत नहीं है. इसके बावजूद भी उसके साथ मारपीट की गई.

 

साधारणता कोई भी पुलिसकर्मी हम लोगों को भी पड़ती है तो वह वीडियो जरूर बनाती है. अगर यही काम एक ट्रक ड्राइवर कर रहा था, तो क्या गलत कर रहा था? इस वीडियो में ट्रक ड्राइवर को बार-बार धमकी दी जा रही है. ट्रक ड्राइवर के द्वारा मारिएगा नहीं.. मारिएगा नहीं ऐसा बोला जा रहा है और उसके साथ मारपीट की जा रही है. इस वीडियो के आधार पर पुलिस को जांच करनी चाहिए. 

REPORT - KUMAR DEVANSHU