'इलेक्शन मित्र App' से जाने पोलिंग बूथों का हाल, चुनाव आयोग ने जारी किया App

'इलेक्शन मित्र App' से जाने पोलिंग बूथों का हाल, चुनाव आयोग ने जारी किया App

PATNA : लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण का मतदान 1 जून को होने वाला है. इसको लेकर पटना जिला प्रशासन द्वारा विकसित ‘इलेक्शन मित्र ऐप’ एवं व्हाट्सऐप चैटबोट का शुभारंभ किया गया है. ये इसलिए किया गया है ताकि वोटरों को अधिक समस्या ना उठाना पड़े. इस App को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करके. मतदान संबंधी विभिन्न जानकारियों को प्राप्त किया जा सकता है. इसमें मतदान केंद्र की जानकारी, मतदान केंद्र तक पहुंचने का रास्ता, मतदान केंद्र पर उपलब्ध सुविधाएं, जिला नियंत्रण कक्ष/ वोटर हेल्पलाइन ऐप आदि की जानकारी उपलब्ध है. वहीं, जिला प्रशासन पटना के व्हाट्सऐप चैटबोट (नंबर 7480888493) पर मतदाता Hi/ Hello टाइप कर के मतदान से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के जिला प्रशासन द्वारा उठाए गए कदमों की सराहना की कहा कि, इंटरपर्सनल कम्युनिकेशन- हरेक वोटर से एक-एक कर मिलकर उन्हें मतदान के प्रति प्रेरित करना, वोटर इऩ्फॉर्मेशन स्लिप का ससमय वितरण करना, सभी स्टेकहोल्डर्स को सक्रिय रूप से शामिल करना, डिजिटल एवं तकनीक का बेहतर उपयोग करना इत्यादि कार्य का़फी सराहनीय है.

इस एप के इस्तेमाल से मतदाताओं को जरूरी सहूलियत पहुंचाने का कार्य पटना कर रहा है. ऐप एवं चैटबोट पर सभी महत्वपूर्ण सूचना को मतदाताओं की सुविधा हेतु समेकित रूप से फीड किया गया है. क्यू मैनेजमेंट इस ऐप का यूनिक फीचर है इससे मतदाता सुविधानुसार समय पर बूथ पर आकर मतदान कर सकते हैं. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि, उन्हें पूरा विश्वास है कि इस बार पटना साहिब एवं पाटलिपुत्र लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में रिकॉर्ड मतदान होगा. उन्होंने सभी निर्वाचकों से 1 जून को अपने-अपने घरों से बाहर आकर मतदान करने का आह्वान किया.

REPORT - KUMAR DEVANSHU