सीएम नीतीश को दही-चूड़ा भोज पर बुलाकर गायब हो गए चिराग, इसको लेकर राजनीती समीकरण में अलग ही चर्चा

सीएम नीतीश को दही-चूड़ा भोज पर बुलाकर गायब हो गए चिराग, इसको लेकर राजनीती समीकरण में अलग ही चर्चा

PATNA : आज मकर संक्रांति पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. आज के दिन बिहार की राजनीति में कई समीकरण बनते हैं और बिगड़ते भी हैं. जी हां, इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने मकर संक्रांति के मौके पर पटना स्थित कार्यालय में चूड़ा-दही का भोज दिया. भोज में उन्होंने गठबंधन के सभी नेताओं को आमंत्रित किया. लेकिन बहुत से खुद ही वहां मौजूद नहीं थे. जिसके बाद बिहार के राजनीती समीकरण में अलग ही चर्चा होने लगी है.

 

आपको बता दे, मकर संक्रांति के पावन पर्व पर चिराग पासवान ने अपने लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के कार्यालय पर दही-चूड़ा के भोज का आयोजन किया था, जिसमें सीएम नीतीश कुमार भी आमंत्रित थे. लेकिन हैरान कर देने वाली बात यह है कि जब नीतीश कुमार लोजपा (रा) कार्यालय पहुंचे तो वहां उनके स्वागत के लिए केंद्रीय मंत्री और सांसद चिराग पासवान मौजूद ही नहीं थे. 

चिराग पासवान इस दही-चूड़ा भोज के जरिए एनडीए की एकजुटता दिखाने की तैयारी में थे लेकिन खुद उन्होंने ने ही एनडीए की एकजुटता को तार-तार कर दिया. सीएम नीतीश कुमार ने चिराग पासवान के पिता रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि अर्पित की और वहां से रवाना हो गए. अब इसके बाद से बिहार की राजनीति में एक अलग ही समीकरण की चर्चा होने लगी है. जो आने वाला वक्त बताएगा.

REPORT - KUMAR DEVANSHU