औरंगाबाद में बेखौफ अपराधियों का आतंक, डॉक्टर की हत्या के बाद फोड़ दी आंखें, इलाके में कोहराम
AURANGABAD : बिहार के औरंगाबाद में अपराधियों के अंदर से खाकी का खौफ खत्म हो चुका है. इसी का नतीजा है कि आए दिन जिला के अंदर कई आपराधिक घटनाएं घटित हो रही है और इसको रोक पाने में औरंगाबाद के पुलिस ना काम साबित हो रही है. ताजा मामला में बेखौफ बदमाशों ने एक ग्रामीण डॉक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी है. हत्या करने के बाद अपराधियों ने डॉक्टर की आंख को भी फोड़ दी है. इस घटना के बाद पूरे इलाके में कोहराम मच गया.
यह घटना औरंगाबाद के बारुण थाना के पटना कैनाल स्थित मितराद गांव के पास की है. मृतक की पहचान अनिल कुमार सिंह के रूप में हुई है. जो सासाराम के मोरसराय के रहने वाले थे. मृतक ओबरा में निजी क्लीनिक चलाते थे. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि ग्रामीण डॉक्टर मकर संक्रांति के मौके पर बाइक से अपने घर जा रहे थे. तभी बीच रास्ते में बदमाशों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी और उनके आंखों को भी फोड़ दिया.
स्थानीय लोगों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी पुलिस फौरन की घटनास्थल पर पहुंची जहां शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं घटनास्थल से एक बैग भी बरामद किया गया है. हत्या किन कारणों से की गई है. इसका पता अभी नहीं चल पाया है. फिलहाल, पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है.
REPORT - KUMAR DEVANSHU