पेट्रोल पंप पर नकल कसने की तैयारी, आवश्यक सुविधाएं नहीं होने पर रद्द की जाएगी लाइसेंस 

पेट्रोल पंप पर नकल कसने की तैयारी, आवश्यक सुविधाएं नहीं होने पर रद्द की जाएगी लाइसेंस 

PATNA : बिहार के पेट्रोल पंपों पर अगर आवश्यक सुविधाएं नहीं होगी तो उनके लाइसेंस को अब रद्द किया जाएगा. इसको लेकर बिहार परिवहन विभाग ने निर्देश जारी किया है. इसको लेकर सभी जिलों के डीएम को निर्देश जारी किया गया है. विभाग ने सख्त निर्देश दिया है कि जिन पेट्रोल पंप पर मूलभूत सुविधाएं मौजूद नहीं है. उनका लाइसेंस तक रद्द किया जाएगा.

परिवहन सचिव श्री संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि पेट्रोल पंप पर शौचालय और यूरिनल महिला और पुरुषों के लिए अलग-अलग होना अनिवार्य है. लेकिन कई जगह से शिकायत मिल रही है कि पेट्रोल पंपों पर या तो या सुविधा उपलब्ध नहीं है, या ताला बंद रहता है या बहुत ही गंदी स्थिति में मेंटेन होते हैं. यह देखते हुए जांच का निर्देश जारी किया गया है.

राज्य के सभी जिलों में जिला पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे विशेष जांच टीमों का गठन करें इन टीमों को यह सुनिश्चित करने का काम सौंपा गया है कि पेट्रोल पंपों पर पुरुष और महिलाओं के लिए अलग-अलग शौचालय और यूरिनल उपलब्ध हों. इसकी जांच की जाय इसके साथ ही, अन्य बुनियादी सुविधाएं जैसे पेयजल और स्वच्छता का भी निरीक्षण किया जाएगा.

 

इसको लेकर इंडियन ऑयल, हिंदुस्तान पेट्रोलियम, भारत पेट्रोलियम और अन्य पेट्रोलियम कंपनियों को भी नोटिस जारी कर निर्देश दिया जाएगा कि वे अपने स्तर पर पेट्रोल पंपों की जांच करें और आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करें. परिवहन सचिव  ने पेट्रोल पंप संचालकों को इन कमियों को दूर करने के लिए 15 दिन का समय दिया है. अगर तय समय सीमा के भीतर सुविधाएं सही नहीं की जातीं, तो दोषी पेट्रोल पंपों के लाइसेंस निलंबित किए जा सकते हैं, और उनके आवंटन रद्द करने की प्रक्रिया भी शुरू की जा सकती है.

REPORT - KUMAR DEVANSHU