BPSC EXAM : परीक्षा दोबारा कराने पर फैसला आज! सरकार तैयार

BPSC EXAM : परीक्षा दोबारा कराने पर फैसला आज! सरकार तैयार

PATNA : BPSC की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा को रद्द करने को लेकर अभ्यर्थियों के द्वारा लगातार प्रदर्शन किया जा रहा है. अभ्यर्थियों का कहना है कि री एग्जाम से कम पर बात नहीं होगी. ऐसे मुख्य सचिव ने शनिवार को छात्रों के प्रतिनिधिमंडल को बात करने के लिए बुलाया था, लेकिन लाठीचार्ज और विवाद की वजह से बातचीत के लिए अभ्यर्थी नहीं पहुंच सके. इस बीच खबर यह आ रही है कि अब पांच छात्रों का एक डेलिगेशन आज मुख्य सचिव से मिलने जा रहा है. 

मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा ने कहा कि बीपीएससी अभ्यर्थियों ने उनसे मिलने का संदेश भेजा था. उनको यह बताया गया कि मुख्य सचिव से मिलने में कोई परेशानी नहीं है. जब चाहें वे आकर बातचीत कर सकते हैं सरकार का दरवाजा खुला हुआ है. मिलने से कभी किसी ने उनको नहीं रोका है. अभ्यर्थियों का संदेश मिलने के बाद रविवार को कोई मिलने नहीं आया है. संभव है कि बीपीएससी अभ्यर्थियों का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को मिलने आए. उन्होंने कहा कि अभ्यर्थी शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बात कहें. किसी के बहकावे में आकर गलत निर्णय नहीं लें.

अनुमति नहीं मिलने के बावजूद गांधी मैदान में गांधी मूर्ति के पास रविवार शाम जनसुराज पार्टी के छात्र संसद के दौरान प्रदर्शन व हंगामा मामले में प्रशासन ने कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है. प्रशांत किशोर, जनसुराज के प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती समेत 21 को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. गांधी मैदान थाने में दर्ज प्राथमिकी में छह-सात सौ अज्ञात को भी आरोपित किया गया है.

REPORT - KUMAR DEVANSHU