पटना में आज कई बड़े होटलों को किया जाएगा सील, इस लापरवाही के कारण हुई बड़ी कार्रवाई
पटना में आज एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कई बड़े होटलों को सील किया जायेगा। पटना के जिन छह होटलों को आज सील किया जाना है, उसमें राजधानी के होटल सिटी सेंटर, होटल क्लार्क इन, होटल बॉब्स, होटल अप्सरा, होटल फोर्ट और डेस्टिनी एंड रेस्टोरेंट शामिल हैं। इन सभी होटलों को आग से सुरक्षा और बचाव के इंतजाम नहीं होने...

पटना में आज एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कई बड़े होटलों को सील किया जायेगा। पटना के जिन छह होटलों को आज सील किया जाना है, उसमें राजधानी के होटल सिटी सेंटर, होटल क्लार्क इन, होटल बॉब्स, होटल अप्सरा, होटल फोर्ट और डेस्टिनी एंड रेस्टोरेंट शामिल हैं। इन सभी होटलों को आग से सुरक्षा और बचाव के इंतजाम नहीं होने के कारण सील किया जाना है। अग्निशमन विभाग की ऑडिट रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है कि इन होटलों में आग से सुरक्षा और बचाव के इंतजाम नहीं है, इसी कारण से इन होटलों को आज सील किया जायेगा।
लोगों की जान को खतरा हो सकता है
विभाग का मानना है कि अगर शहर के इन बड़े होटलों में आग से सुरक्षा और बचाव के इंतजाम नहीं होंगे, तो आपात की स्थिति में होटल में आने वाले लोगों की जान को खतरा हो सकता है। एक बड़ी संख्या में लोग होटल में रोज आते हैं, ऐसे में अगर आग लग जाती है, तो सुरक्षा और बचाव के इंतजाम नहीं होने के कारण आग को बुझाना मुश्किल हो जाएगा और एक बड़ा हादसा हो सकता है।
बिल्डिंग को सील कर दिया जाएगा
जानकारी के लिए बता दें कि पटना के कई बड़े मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स और होटलों को अग्निशमन विभाग ने यह नोटिस भेजा था कि आग से बचाव के लिए सुरक्षा और बचाव के इंतजाम के उपाय कर लें। नोटिस में यह भी कह गया था कि अगर इंतजाम नहीं किये गये, तो बिल्डिंग को सील कर दिया जाएगा। अग्निशमन विभाग ने होटलों को सुरक्षा के इंतजाम पुख्ता करने के लिए सात दिनों का समय दिया था, जो आज सात मई को पूरा हो चुका है।