राजधानी पटना में देर रात तेज रफ्तार का कहर, यूटर्न लेने के दौरान कार पर चढ़ा ट्रक,फंसी महिला

बिहार में तेज रफ्तार से होने वाले सड़क हादसे लगातार जारी हैं। आए दिन कोई ना कोई सड़क हादसे का शिकार हो जा रहा है। बावजूद इसके पुलिस प्रशासन इन घटनाओं पर रोक लगाए जाने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रही है। वहीं राजधानी पटना में देर रात तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। पटना के रूपसपुर थाने के सामने मंगलवार देर रात एक ट्रक कार पर चढ़..

राजधानी पटना में देर रात तेज रफ्तार का कहर, यूटर्न लेने के दौरान कार पर चढ़ा ट्रक,फंसी महिला


बिहार में तेज रफ्तार से होने वाले सड़क हादसे लगातार जारी हैं। आए दिन कोई ना कोई सड़क हादसे का शिकार हो जा रहा है। बावजूद इसके पुलिस प्रशासन इन घटनाओं पर रोक लगाए जाने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रही है। वहीं राजधानी पटना में देर रात तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। पटना के रूपसपुर थाने के सामने मंगलवार देर रात एक ट्रक कार पर चढ़ गया। हादसे के बाद कार में बैठे पति और 2 बच्चों को निकाल लिया गया, लेकिन महिला गाड़ी में ही फंस गई। वो सिर्फ अपना सिर बाहर निकाल पा रही थी।

 3 घंटे बाद महिला को कार से निकाला गया

JCB की मदद से 3 घंटे बाद महिला को कार से निकाला गया। उसके पैर और कंधे में गंभीर चोटें आई हैं। वहीं, पति और 2 बच्चों को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि आरा के रहने वाले मनीष कुमार इनकम टैक्स इलाके में रहते हैं। मंगलवार रात अपने परिवार के साथ गोलारोड स्थित अपने रिश्तेदारी के घर एक पार्टी में शामिल होने जा रहे थे।

निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है

इसी दौरान DPS मोड़ पर कार को यू टर्न लेना था, लेकिन गाड़ी जैसे ही धीरे हुई पीछे से अनियंत्रित ट्रक ने रौंद दिया। घटना मंगलवार की रात करीब 10.30 बजे की है। घायल महिला पहचान शिवानी कुमारी के रूप में हुई है। वही शिवानी के पति मनीष कुमार और दोनों बच्चियों को मामूली चोटें आई है। सभी को पटना के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।