सीएम नीतीश ने किया पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का निरीक्षण,कहा- यात्रियों को मिलेंगी विश्वस्तरीय सुविधाएं
आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का निरीक्षण किया। वहीं सीएम नीतीश ने अधिकारियों को निर्माण कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश देते हुए कहा कि निर्माण कार्य में किसी भी तरह की देरी न हो और इसे तय समय सीमा में पूरा किया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह प्रोजेक्ट बिहार की कनेक्टिविटी को मजबूत करेगा और पर्यटन

आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का निरीक्षण किया। अगले महीने इसका उदघाटन संभावित है वहीं सीएम नीतीश ने अधिकारियों को निर्माण कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश देते हुए कहा कि निर्माण कार्य में किसी भी तरह की देरी न हो और इसे तय समय सीमा में पूरा किया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह प्रोजेक्ट बिहार की कनेक्टिविटी को मजबूत करेगा और पर्यटन को भी बढ़ावा देगा।
यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं प्रदान करेगा
मुख्यमंत्री ने कहा कि पटना एयरपोर्ट का विस्तार लंबे समय से जरूरी था, क्योंकि यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ रही थी। नए टर्मिनल के बनने से चेक-इन काउंटरों की संख्या बढ़ेगी, वेटिंग एरिया अधिक आरामदायक होगा और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की जाएगी। यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं मिलेंगी और भीड़भाड़ की समस्या कम होगी। बता दें कि 1400 करोड़ की लागत से बन रहा यह टर्मिनल यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं प्रदान करेगा और इंटरनेशनल फ्लाइट्स की शुरुआत का रास्ता खोलेगा।
पटना और बिहटा के बीच आवागमन सुगम
वहीं सीएम ने बिहटा में बन रहे इंटरनेशनल एयरपोर्ट और दानापुर-बिहटा एलिवेटेड रोड का भी जायजा लिया। लगभग 25 किलोमीटर लंबे इस सड़क प्रोजेक्ट में 14 किलोमीटर एलिवेटेड रोड और 11 किलोमीटर सड़क का चौड़ीकरण शामिल है। इससे पटना और बिहटा के बीच आवागमन सुगम होगा। निरीक्षण के दौरान बिहार के मुख्य सचिव, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारी, पटना जिलाधिकारी और अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।