बिहार पुलिस की एक और कारिस्तानी आई सामने, चोरी की सफारी गाड़ी से करते है ड्यूटी, AC ऑन थाना प्रभारी मौन
SITAMARHI : बिहार पुलिस की फजीहत वाली खबर तो आपने बहुत सुनी होगी. अब जो खबर हम आपको बताने जा रहे हैं. वह खबर बिहार पुलिस के इन फजीहतों में और चार-चांद लगाने वाली है. सुनने में थोड़ा अजीब है. लेकिन यह सच है. हमेशा से बिहार पुलिस विवादों में ही रहती है. हमेशा से ही बिहार पुलिस अपने कारनामों से विवादों में घिरी रहती है. अब जो मामला सामने आया है. उसमें बिहार पुलिस की पेट्रोलिंग एक चोरी की गाड़ी से की जा रही है और वजह जानकर आपको भी हंसी आएगी. पुलिस का कहना है कि, उनको जो सरकारी गाड़ी दी गई है. उसमें AC नहीं चलती है और चोरी की गाड़ी में AC चलती है. इस कारण से वह चोरी की गाड़ी में अपनी ड्यूटी करते हैं.
ये मामला बिहार के सीतामढ़ी के रीगा थाना पुलिस की है. जहां इनपर आरोप है कि, वो चोरी की सफारी गाड़ी से ड्यूटी करती है. यहां की पुलिस को इस बात का शायद थोड़ा भी एहसास नहीं है कि, चोरी की गाड़ी का उपयोग करने पर आम लोग क्या कहेंगे, लोगों के बीच उसकी कैसी छवि बनेगी. इन सारी बातों की परवाह किए बिना रीगा पुलिस चोरी की सफारी गाड़ी का उपयोग करती है. खास बात कि रीगा पुलिस चोरी की जिस गाड़ी का उपयोग करती है, उसपर नंबर अंकित नहीं है. नंबर हाल के महीनों से नहीं, बल्कि सालों से नहीं है. इन पुलिस वालों से बात कौन पूछे कि, सरकार के किस कानून और आदेश के तहत चोरी की बिना नंबर वाली गाड़ी का उपयोग करते है. लोगों की माने, तो रीगा पुलिस आराम से ड्यूटी करना चाहती है. जो गाड़ी विभाग से मिली हुई है, वह वातानुकूलित नहीं है. इसी कारण आराम से ड्यूटी करने के लिए पुलिस एयरकंडीशन युक्त चोरी की सफारी गाड़ी का उपयोग करने से गुरेज नहीं करती है.
इस सफारी गाड़ी के संबंध में रीगा थाना प्राथमिकी कांड संख्या- 274/19 दर्ज है, जिसमें इस गाड़ी का चेचिस और इंजन नंबर अंकित है, लेकिन नंबर का उल्लेख नहीं है. इस पर यहां के थानाध्यक्ष राम एकवाल प्रसाद कहते है कि, सफारी गाड़ी के बारे में कोई एफआईआर दर्ज नहीं है. इधर, तत्कालीन थानाध्यक्ष सुभाष मुखिया ने यह स्वीकार किया है कि, सफारी गाड़ी चोरी की है, जिसे रमनगरा से जब्त किया गया था. थाना में इसकी एंट्री भी है. इसे उपयोग में लाना अनुचित है. जब इन सारी बातों की जानकारी जब एसपी मनोज कुमार तिवारी को हुई तो उन्होंने इस मामले में जांच कर कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं.
REPORT – KUMAR DEVANSHU