नो हेलमेट ... नो पेट्रोल,नवादा में जिला परिवहन विभाग का सख्त अभियान,160 से अधिक वाहनों के कटे चालान

नवादा जिले में सड़क सुरक्षा को सख्ती से लागू करने के उद्देश्य से जिला परिवहन विभाग ने अब तक का सबसे बड़ा सघन वाहन जांच अभियान चलाया। जिला परिवहन पदाधिकारी (DTO) नवीन कुमार पांडेय के निर्देश पर मंगलवार को जिले के विभिन्न हिस्सों में एक साथ व्यापक स्तर पर वाहन जांच की गई। जिला परिवहन पदाधिकारी (DTO) नवीन कुमार पांडेय के निर्देश पर मंगलवार को जिले के अलग-अलग....

नो हेलमेट ... नो पेट्रोल,नवादा में जिला परिवहन विभाग का सख्त अभियान,160 से अधिक वाहनों के कटे चालान

नवादा जिले में सड़क सुरक्षा को सख्ती से लागू करने के उद्देश्य से जिला परिवहन विभाग ने अब तक का सबसे बड़ा सघन वाहन जांच अभियान चलाया। जिला परिवहन पदाधिकारी (DTO) नवीन कुमार पांडेय के निर्देश पर मंगलवार को जिले के विभिन्न हिस्सों में एक साथ व्यापक स्तर पर वाहन जांच की गई। जिला परिवहन पदाधिकारी (DTO) नवीन कुमार पांडेय के निर्देश पर मंगलवार को जिले के अलग-अलग इलाकों में एक साथ व्यापक स्तर पर वाहन जांच की गई। इस कार्रवाई में 160 से अधिक वाहनों के चालान काटे गए, जिससे ₹10.10 लाख से अधिक का जुर्माना वसूला गया है।

जिले के प्रमुख मार्गों पर एक साथ कार्रवाई
बता दें कि परिवहन विभाग की टीमों ने समाहरणालय गेट, हिसुआ मार्ग, नारदीगंज रोड सहित जिले के सभी प्रमुख प्रवेश और निकास बिंदुओं पर मोर्चा संभाला। अचानक शुरू हुई इस कार्रवाई से नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों में हड़कंप मच गया।जांच के दौरान दोपहिया वाहनों पर हेलमेट नहीं पहनने, ड्राइविंग लाइसेंस के अभाव और ट्रिपल लोडिंग जैसे मामलों में सख्त कार्रवाई की गई। वहीं भारी वाहनों के फिटनेस सर्टिफिकेट, बीमा, प्रदूषण प्रमाण-पत्र (PUC) और परमिट की वैधता की भी गहन जांच की गई।

नो हेलमेट, नो पेट्रोल
अभियान के दौरान हाई-सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (HSRP) की जांच को भी विशेष प्राथमिकता दी गई। बिना HSRP या नियमों के अनुरूप प्लेट नहीं होने पर वाहनों पर जुर्माना लगाया गया।DTO नवीन कुमार पांडेय ने दोपहिया वाहन चालकों की सुरक्षा को लेकर बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि जिले में “नो हेलमेट, नो पेट्रोल” नीति को अब युद्धस्तर पर लागू किया जाएगा।उन्होंने सभी पेट्रोल पंप संचालकों को निर्देश दिया है कि बिना हेलमेट के किसी भी बाइक सवार को ईंधन न दिया जाए। आदेश का उल्लंघन करने पर पेट्रोल पंप मालिकों पर भी कार्रवाई की जा सकती है।