Land for job Scam:लालू प्रसाद यादव से लैंड फॉर जॉब मामले में ईडी कर रही पूछताछ, राजद सुप्रीमो ने भोजपुरी अंदाज में दिया जवाब, कहा - ठीक बानी...,

Land for job Scam मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व राजद सुप्रीमो लालू यादव बुधवार को पटना स्थित ईडी दफ्तर पहुंचे। उनके साथ सांसद मीसा भारती भी थी। लैंड फॉर जॉब मामले में लालू यादव से पूछताछ की जा रही है। वहीं पटना में ईडी दफ्तर के आसपास बड़ी संख्या में राजद के कार्यकर्ता और समर्थक जमा हुए हैं।

Land for job Scam:लालू प्रसाद यादव से लैंड फॉर जॉब मामले में ईडी कर रही पूछताछ, राजद सुप्रीमो ने भोजपुरी अंदाज में दिया जवाब, कहा - ठीक बानी...,
LALU YADAV- MISHA BHARTI

Land for job Scam मामले में  बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व राजद सुप्रीमो लालू यादव बुधवार को पटना स्थित ईडी दफ्तर पहुंचे। उनके साथ सांसद मीसा भारती भी थी। लैंड फॉर जॉब मामले में लालू यादव से पूछताछ की जा रही है। वहीं पटना में ईडी दफ्तर के आसपास बड़ी संख्या में राजद के कार्यकर्ता और समर्थक जमा हुए हैं।सूत्रों के अनुसार ईडी के अधिकारी सवालों कि लंबी लिस्ट लेकर लालू से पूछताछ कर रहे हैं। इस दौरान लालू यादव से उनके पास जमीन आने के स्त्रोत को लेकर सवाल पूछे जा रहे हैं।

अधिकारियों ने उनका हालचाल लिया

बता दें कि राजद सुप्रीमो लालू यादव के ED ऑफिस पहुंचते ही सबसे पहले अधिकारियों ने उनका हालचाल लिया। ईडी के अधिकारियों ने लालू यादव को पूछताछ के लिए रूम में बिठाया और उनसे उपस्थिति पंजी पर हस्ताक्षर करवाए। सूत्रों के मुताबिक, अधिकारियों ने लालू यादव से कुशलक्षेम पूछते हुए कहा कि आप पहले थोड़ा आराम कर लीजिए। पानी, चाय या कॉफी लेंगे?वहीं इस पर लालू यादव ने भोजपुरी अंदाज में ईडी के अधिकारियों को जवाब देते हुए कहा कि ठीक बानी।

लालू यादव बुधवार को सुबह 11 बजे ईडी कार्यालय पहुंचे

बता दें कि राजद सुप्रीमो लालू यादव बुधवार को सुबह 11 बजे ईडी कार्यालय पहुंचे।  लालू यादव और मीसा भारती ईडी के कार्यालय पहुंचे तो सैकड़ों की तादाद में ईडी ऑफिस के बाहर राजद के कार्यकर्ता और समर्थक जमा थे। गौरतलब हो कि लालू प्रसाद यादव को तलब करने से एक दिन पहले मंगलवार को ईडी ने राबड़ी देवी और तेजप्रताप यादव को पूछताछ के लिए बुलाया था। चार-चार घंटे तक दोनों से अलग-अलग पूछताछ की गयी थी।