सदन के अंदर मजाकिया अंदाज में नजर आए नीतीश कुमार,तेजस्वी से पूछा..दाढ़ी क्यों नहीं बनाते,पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा- बिहार को पैर पकड़ुआ CM नहीं चाहिए
बिहार विधानसभा में आज बजट सत्र का १२वां दिन है। जहां सदन में प्रश्नकाल के दौरान हंसी मजाक का माहौल देखने को मिला। आमतौर पर सदन में राजनीतिक खींचतान एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप एक दूसरे के साथ गंभीर बहस देखने को मिलती हैं लेकिन आज सदन का नजारा ही कुछ और था।आज सदन के अंदर मुख्यमंत्री का एक अलग ही रूप देखने को मिला।

बिहार विधानसभा में आज बजट सत्र का १२वां दिन है। जहां सदन में प्रश्नकाल के दौरान हंसी मजाक का माहौल देखने को मिला। आमतौर पर सदन में राजनीतिक खींचतान एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप एक दूसरे के साथ गंभीर बहस देखने को मिलती हैं लेकिन आज सदन का नजारा ही कुछ और था।आज सदन के अंदर मुख्यमंत्री का एक अलग ही रूप देखने को मिला। सीएम नीतीश आज काफी मजाकिया अंदाज में नजर आए। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की ओर इशारा करते हुए सवाल किया। उन्होंने अपने गाल पर हाथ फेरते हुए तेजस्वी से पूछा कि दाढ़ी क्यों नहीं बनाते हो। वहीं सीएम नीतीश का इशारा देखकर तेजस्वी हंस दिए। सीएम द्वारा किए गए इशारे की वजह से वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगते हैं , और कुछ देर के लिए ही सही लेकिन सदन का माहौल काफी खुशनुमा हो जाता है।
सदन में सीएम नीतीश का इशारा चर्चा का विषय बन गया
वहीं दोनों के बीच आंखों-आंखों में हुई इस बातचीत के दौरान सीएम नीतीश के बगल में ही बैठे मंत्री विजय चौधरी भी मुस्कुराने लगे।हंगामे और शोर के बीच इन नेताओं के बीच हुए विनोदपूर्ण संवाद से सदन का माहौल थोड़ी देर के लिए बदल गया। सदन में सीएम नीतीश का इशारा चर्चा का विषय बन गया है। वहीं इससे पहले आज सदन के अंदर सीएम नीतीश ने विजय चौधरी के चश्मे को उनसे लेकर अपने डेस्क के नीचे ड्रॉवर में डाल दिया फिर विजय चौधरी और सीएम नीतीश एक दूसरे को देखते हुए खूब हंसने लगे। शायद सीएम नीतीश चाहते थे कि विजय चौधरी बिना चश्मा के ही कोई जवाब दें। सीएम नीतीश कभी चश्मा के तरफ तो कभी फाइल के तरफ इशारा कर रहे ।
सीएम के नाक के नीचे अपराधी पटना में करोड़ों की लूट कर रहे हैं
वहीं बता दें कि सदन से बाहर निकलते ही तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला। तेजस्वी यादव सदन से बाहर निकलते ही मीडिया से बात करते हुए कहा कि सीएम नीतीश कुमार के नाक के नीचे अपराधी पटना में करोड़ों की लूट कर रहे हैं और कोई एक्शन नहीं हो रहा है। तेजस्वी यादव ने कहा पीएम मोदी का पैर छूने से कुछ नहीं होगा। बिहार को पैर पकड़ुआ सीएम नहीं चाहिए। दोनों उप मुख्यमंत्री कहां गायब है? दोनों उप मुख्यमंत्री को सिर्फ लालू जी और तेजस्वी को गाली देने आता है। सीएम को बस अपना कुर्सी की चिंता है।