पूर्व आईपीएस शिवदीप लांडे ने किया चुनाव लड़ने का ऐलान,सोशल मीडिया पर लाइव आकर दी जानकारी

बिहार की सियासत में एक नया चेहरा शामिल होने जा रहा है। राज्य के चर्चित पूर्व आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे ने बुधवार को आगामी विधानसभा चुनाव 2025 में अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत करने का ऐलान कर दिया है।लांडे ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर जानकारी दी कि वे अररिया और जमालपुर विधानसभा क्षेत्रों से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने ....

पूर्व आईपीएस शिवदीप लांडे ने किया चुनाव लड़ने का ऐलान,सोशल मीडिया पर लाइव आकर दी जानकारी

बिहार की सियासत में एक नया चेहरा शामिल होने जा रहा है। राज्य के चर्चित पूर्व आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे ने बुधवार को आगामी विधानसभा चुनाव 2025 में अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत करने का ऐलान कर दिया है।लांडे ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर जानकारी दी कि वे अररिया और जमालपुर विधानसभा क्षेत्रों से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं।

 हक़ की लड़ाई लड़ना चाहता हूं
उन्होंने कहा, “मैंने पुलिस की वर्दी में जनता की सेवा की, अब जनता के बीच रहकर उनके हक़ की लड़ाई लड़ना चाहता हूं। मैं राजनीति में सेवा और स्वाभिमान के भाव से आया हूं।”शिवदीप लांडे को बिहार में ‘सुपर कॉप’ के नाम से जाना जाता है। अपने सख्त तेवर और जनता से जुड़े काम के कारण वे हमेशा सुर्खियों में रहे हैं। पुलिस सेवा के दौरान उन्होंने महिला सुरक्षा, नशामुक्ति, और अपराध नियंत्रण जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर कई उल्लेखनीय कदम उठाए थे।

 लोगों का भावनात्मक जुड़ाव
अररिया और जमालपुर दोनों क्षेत्रों में उनके साथ लोगों का भावनात्मक जुड़ाव रहा है, क्योंकि वे इन जिलों में एसपी और एएसपी के रूप में पदस्थापित रह चुके हैं।अब देखने वाली बात यह है कि चुनावी मैदान में शिवदीप लांडे का ‘सुपर कॉप’ इमेज कितना असर दिखाता है और किस तरह वे बिहार की सियासत में अपनी पहचान बनाते हैं। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि शिवदीप लांडे की एंट्री से बिहार की राजनीति में एक नया मोड़ आ सकता है।वहीं जनता की नजर अब इस बात पर टिकी है कि क्या एक ईमानदार अफसर, नेता के रूप में भी वैसा ही विश्वास जीत पाएंगे।