पटना यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव की कैंपनिंग में मारपीट ,गुंडों ने पत्रकार का तोड़ा हाथ, छात्र का फोड़ दिया सिर,चुनाव-प्रचार बंद करने की दी धमकी
पटना यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव 29 मार्च को होना है। चुनाव को लेकर पटना यूनिवर्सिटी के सभी कॉलेज में सभी पार्टियां हर रोज जोरों शोरों से कैंपेनिंग कर रही हैं। बड़ी संख्या में सभी पार्टियों के कार्यकर्ता मगध महिला कॉलेज और पटना वीमेंस कॉलेज पहुंच रहे हैं। वहीं लगातार चुनाव प्रचार के दौरान छात्रों के बीच हिंसक झड़प की खबरें भी सामने आ रही हैं। कैंपेनिंग के दौरान मगध महिला कॉलेज के कैंपस में बुधवार को छात्रों के गुट ने एक पत्रकार ..

पटना यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव 29 मार्च को होना है। चुनाव को लेकर पटना यूनिवर्सिटी के सभी कॉलेज में सभी पार्टियां हर रोज जोरों शोरों से कैंपेनिंग कर रही हैं। बड़ी संख्या में सभी पार्टियों के कार्यकर्ता मगध महिला कॉलेज और पटना वीमेंस कॉलेज पहुंच रहे हैं। वहीं लगातार चुनाव प्रचार के दौरान छात्रों के बीच हिंसक झड़प की खबरें भी सामने आ रही हैं। कैंपेनिंग के दौरान मगध महिला कॉलेज के कैंपस में बुधवार को छात्रों के गुट ने एक पत्रकार और एक छात्र से जमकर मारपीट की है। गुंडों ने पत्रकार की लाठी से पिटाई की और उनका हाथ तोड़ दिया। साथ ही एक छात्र एहतेशाम के साथ मारपीट कर उसका सिर फोड़ दिया। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। कैंपेनिंग के दौरान फायरिंग भी हुई थी।
कैंपेनिंग के दौरान फायरिंग
बता दें कि जनरल सेक्रेटरी के पद पर चुनाव लड़ रही निर्दलीय उम्मीदवार सलोनी राज के लिए एहतेशाम कैंपेनिंग कर रहे हैं। मगध महिला में वह सलोनी राज के साथ कैंपेनिंग करने पहुंचे थे। इस दौरान उनके साथ छात्रों ने मारपीट की और उनका सिर फोड़ दिया।
चुनाव-प्रचार बंद करने को धमकी
इस दौरान सलोनी राज के साथ एक छात्र विंग के सदस्यों ने धक्का-मुक्की करते हुए चुनाव-प्रचार बंद करने को धमकी दी। साथ ही सलोनी राज का बीच-बचाव करने आए सहयोगी एहतेशाम पर पिस्टल की बट से हमला कर दिया, जिससे उनका सिर फट गया। सलोनी राज ने बताया कि उन्होंने मारपीट करने वालों पर लिखित शिकायत थाने में की है। सलोनी राज ने बताया कि उनपर हमला चुनावी रंजिश में की गयी है। वहीं पटना एसएसपी अवकाश कुमार ने बताया कि पत्रकार से मारपीट मामले में सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया है। अभी तक 7 छात्रों की गिरफ्तारी हुई है। घटना में शामिल अन्य छात्रों की तलाश की जा रही है।बता दें कि मंगलवार को भी पटना वीमेंस कॉलेज के बाहर एक ही गुट के छात्रों ने आपस में मारपीट की थी।
सलोनी राज ने कहा ....
सलोनी राज ने कहा कि हार के डर से बौखलाए विपक्षियों ने मगध महिला कॉलेज में प्रचार अभियान के दौरान मुझपर और मेरे साथियों पर जानलेवा हमला किया है। ये लोग यह नहीं सहन कर पा रहे हैं कि एक अकेली लड़की, बिना किसी पार्टी का समर्थन लिए, चुनावी मैदान में उतरी है। विश्वविद्यालय में पढ़ने वाली मेरी बहनें और मेरे इंसाफ़ पसंद भाई इस गुंडागर्दी का जवाब वोट के जरिए देंगे।