उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक मंच के चुनाव चिन्ह को लेकर विवाद, NDA की बैठक में RLM का बदला सिंबल

बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं। वहीं चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। NDA और उसके घटक दलों ने जोरों शोरों से चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसी सिलसिले में बुधवार को NDA नेताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक दिल्ली में बुलाई गई। यह बैठक बीजेपी सांसद डॉक्टर संजय जायसवाल के आवास पर शाम 7 बजे हुई। इस बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए।..

उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक मंच के चुनाव चिन्ह को लेकर विवाद, NDA की बैठक में RLM का बदला सिंबल
Upendra Kushwaha

बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं। वहीं चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। NDA और उसके घटक दलों ने जोरों शोरों से चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसी सिलसिले में बुधवार को NDA नेताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक दिल्ली में बुलाई गई। यह बैठक बीजेपी सांसद डॉक्टर संजय जायसवाल के आवास पर शाम 7 बजे हुई। इस बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए। जहां उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक मंच (RLM) के चुनाव चिन्ह को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। 

चुनाव आयोग ने RLM को सिलेंडर चुनाव चिन्ह दिया था

बता दें कि चुनाव से पहले दिल्ली में NDA नेताओं की अहम बैठक  के दौरान वहां लगाए गए बैनर को लेकर विवाद हो गया है। दरअसल बैठक के दौरान वहां जो बैनर लगाया गया था उसमें एनडीए के कई बड़े चेहरों की तस्वीर के अलावा इसमें शामिल अलग-अलग पार्टियों के चुनाव चिह्न को भी दिखाया गया था। जहां उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक मंच (RLM) के चुनाव चिन्ह को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। दरअसल इस बैनर में 'पंखा' के तस्वीर का इस्तेमाल आरएलएम का चुनाव चिह्न के तौर पर किया गया था। लेकिन पिछले ही साल चुनाव आयोग ने राष्ट्रीय लोक मोर्चा पार्टी को सिलेंडर चुनाव चिन्ह दिया था। 

उपेंद्र कुशवाहा ने अपनी नई पार्टी  RLM बनाई थी

जानकारी के लिए  आपको बता दें कि जब उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी RLSP यानि राष्ट्रीय लोक समता पार्टी थी तब उनकी पार्टी का चुनाव चिह्न 'सीलिंग फैन' था। आरएलएसपी पार्टी में टूट के बाद उपेंद्र कुशवाहा ने अपनी नई पार्टी  RLM बनाई थी। वहीं आरएलएसपी पार्टी में टूट के बाद आरएलएसपी से इस्तीफा देने वाले कुछ विधायकों ने पार्टी के 'पंखा' चुनाव चिह्न को लेकर चुनाव आयोग को खत भी लिखा था लेकिन साल 2019 में चुनाव आयोग ने कहा था कि लोकसभा चुनाव खत्म होने तक 'सीलिंग फैन'ही आरएलएसपी का चुनाव चिह्न रहेगा। अब यह सवाल उठ रहे हैं कि उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी के चुनाव चिह्न को लेकर आखिर इतनी बड़ी चूक कैसे हो गई?