मोकामा में दुलारचंद यादव की हत्या से मचा बवाल, अनंत सिंह पर आरोप-,बोले- मुझे फंसाया जा रहा है
बिहार विधानसभा चुनाव के बीच मोकामा टाल क्षेत्र में जनसुराज पार्टी के समर्थक दुलारचंद यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई।हमलावरों ने गोली चलाने के बाद उन्हें गाड़ी से कुचल दि...
बिहार विधानसभा चुनाव के बीच मोकामा टाल क्षेत्र में जनसुराज पार्टी के समर्थक दुलारचंद यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई।हमलावरों ने गोली चलाने के बाद उन्हें गाड़ी से कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया है और भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है।
अनंत सिंह पर गंभीर आरोप
वहीं इस घटना में बाहुबली नेता अनंत सिंह पर गंभीर आरोप लगे हैं। हालांकि, उन्होंने खुद को निर्दोष बताते हुए साजिश का शिकार बताया है।जानकारी के अनुसार, गुरुवार को जनसुराज पार्टी के प्रत्याशी पीयूष प्रियदर्शी के समर्थन में चुनावी प्रचार चल रहा था। इसी दौरान दो गुटों के बीच कहासुनी शुरू हुई,जो कुछ ही मिनटों में हिंसक झड़प और फायरिंग में बदल गई।
अनंत सिंह ने दी सफाई
हत्या के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए बाहुबली नेता अनंत सिंह ने कहा कि“जब यह घटना हुई, उस समय मेरी गाड़ी उस जगह से काफी आगे निकल चुकी थी।
मुझे बदनाम करने के लिए यह हमला आरजेडी उम्मीदवार वीना देवी के पति सूरजभान ने करवाया है।”अनंत सिंह ने बताया कि“हम लोग टाल में वोट मांगने गए थे। रास्ते में देखा कि 100 से ज़्यादा गाड़ियां खड़ी थीं।लगा कि वो लोग भी प्रचार में हैं। हम आगे बढ़ गए, तभी दूसरे पक्ष के लोग‘मुर्दाबाद-मुर्दाबाद’ के नारे लगाने लगे। हमारी 40 गाड़ियां थीं — 30 आगे निकल गईं, 10 पीछे रह गईं।”
पुलिस अलर्ट पर, जांच में जुटी टीमें
उन्होंने आगे कहा कि पीछे रह गई गाड़ियों पर “दूसरे पक्ष के लोगों ने हमला कर दिया। उनके हाथ में पंजा (कांग्रेस का चुनाव चिन्ह) बना हुआ था।इस पूरे खेल के पीछे सूरजभान का हाथ है। घटना की शुरुआत दुलारचंद ने ही हाथापाई से की थी।”
इलाके में जांच-पड़ताल जारी
बता दें कि घटना की जानकारी मिलते ही ASP बाढ़, ग्रामीण SP और स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई।इलाके में जांच-पड़ताल जारी है।फिलहाल स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में बताई जा रही है।बता दें कि दुलारचंद यादव स्थानीय स्तर पर प्रभावशाली समर्थक माने जाते थे और हाल के दिनों में उन्होंने जनसुराज उम्मीदवार के पक्ष में सक्रिय प्रचार शुरू किया था।













