मोकामा टाल हत्याकांड से मचा सियासी तूफान, तेजस्वी ने सरकार पर साधा निशाना
बिहार विधानसभा चुनाव के बीच मोकामा टाल क्षेत्र में जनसुराज समर्थक दुलारचंद यादव की हत्या के बाद राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है।इस वारदात को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एनडीए सरकार और प्रशासन पर तीखा हमला....
बिहार विधानसभा चुनाव के बीच मोकामा टाल क्षेत्र में जनसुराज समर्थक दुलारचंद यादव की हत्या के बाद राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है।इस वारदात को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एनडीए सरकार और प्रशासन पर तीखा हमला बोला है।तेजस्वी यादव ने कहा कि मोकामा की यह घटना बताती है कि “बिहार में अपराधी किस हद तक बेखौफ हो चुके हैं।कौन लोग हैं जो अपराधियों को संरक्षण दे रहे हैं?”उन्होंने आरोप लगाया कि यह हिंसा एनडीए सरकार की बौखलाहट का नतीजा है।
प्रधानमंत्री 20 साल पुरानी बातें करते हैं,
उन्होंने कहा कि अपनी हार से डरकर ये लोग हिंसा का सहारा ले रहे हैं।आचार संहिता लागू है, फिर भी कुछ लोग बंदूक लेकर घूम रहे हैं। यह कौन सा राज कहा जाएगा?”तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा “प्रधानमंत्री 20 साल पुरानी बातें करते हैं,
लेकिन सिवान में एएसआई की गला रेतकर हत्या कर दी गई,मोकामा में दुलारचंद यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई।यह क्या है? बिहार को कब्जा किए हुए लोग किस प्रकृति के हैं, अब सब समझ रहे हैं।”
बिहार में अपराध चरम पर
उन्होंने कहा कि आज बिहार में अपराध चरम पर है और जनता में भय का माहौल है।“सरकार केवल कुर्सी बचाने में लगी है”।तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में शासन-प्रशासन का काम अब जनता की सुरक्षा नहीं, बल्कि सत्ता की सुरक्षा रह गया है।“जो लोग कुर्सी पर बैठे हैं, उनका काम अपराधियों को संरक्षण देना है।
आरजेडी पर तीखा हमला
उन्होंने कहा कि राज्य में लगातार फायरिंग, हत्या और दहशत की घटनाएं बढ़ रही हैं।“कभी 200 राउंड गोलियां चलती हैं, कभी चुनाव के बीच में हत्या हो जाती है —
यही है सुशासन?”तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार की जनता अब सब कुछ देख रही है। “इनकी बौखलाहट सबके सामने है।जो अपराधियों को संरक्षण दे रहे हैं, पैरोल पर बाहर करवा रहे हैं,उन्हें जनता करारा जवाब देगी।हम बिहार को फिर से हिंसा और डर के साए में नहीं जाने देंगे।”बता दें कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सिवान और मुजफ्फरपुर में जनसभा थी। इस जनसभा में उन्होंने बिहार के जंगल राज का जिक्र करते हुए आरजेडी पर तीखा हमला बोला था।













