टोटो से नामांकन करने पहुंचे सुरेंद्र यादव के बेटे विश्वनाथ यादव, बेलागंज विधानसभा उपचुनाव के लिए किया नामांकन

टोटो से नामांकन करने पहुंचे सुरेंद्र यादव के बेटे विश्वनाथ यादव, बेलागंज विधानसभा उपचुनाव के लिए किया नामांकन

GAYA : बिहार में उपचुनाव को लेकर नामांकन चल रहा है. इसी बीच गया के बेलागंज सीट से सुरेंद्र यादव के बेटे विश्वनाथ यादव ने आज नामांकन किया. विश्वनाथ यादव आज नामांकन करने के लिए टोटो से पहुंचे. उन्होंने जिस टोटो का इस्तेमाल किया. उस टोटो को एक महिला चला रही थी. इससे यह सब जाहिर होता है कि, विश्वनाथ यादव महिला सशक्तिकरण की दिशा में सोचते हैं. उन्होंने दर्शाया की हमारे समाज में महिला की भी साझेदारी पुरुषों से कम नहीं है.

 

विश्वनाथ यादव ने कहा कि, उनका मुकाबला उन्हीं से है और अपनी जीत को उन्होंने सुनिश्चित किया. आपको बता दे, बेलागंज विधानसभा क्षेत्र में बेलागंज प्रखंड और गया सदर प्रखंड का बड़ा हिस्सा आता है. यहां करीब 15-16 प्रतिशत मुस्लिम आबादी है और करीब इतनी ही आबादी यादव जाति की है. 10-11 प्रतिशत मुसहर जाति और करीब 6 प्रतिशत पासवान जाति के लोग हैं.

इससे पहले राजद नेता सुरेंद्र यादव 1990 से लगातार बेलागंज विधानसभा क्षेत्र से विधानसभा चुनाव जीत रहे हैं. उसके बाद अब यह सीट उनके ही बेटे विश्वनाथ यादव मैदान में हैं.

REPORT - KUMAR DEVANSHU