32 खिलाड़ियों को मिलेगा अर्जुन पुरस्कार, मनु भाकर, डी गुकेश सहित चार को खेल रत्न
DESK : खेल रत्न 2024 को लेकर केंद्र सरकार ने एक बड़ा फैसला किया है. मनु भाकर और डी गुकेश सहित चार खिलाड़ियों को खेल रत्न पुरस्कार देने का ऐलान दिया है. इसके अलावा 32 अन्य खिलाड़ियों को उनके किए शानदार प्रदर्शन के लिए अर्जुन अवार्ड देने की भी घोषणा की गई है. जिन चार खिलाड़ियों को खेल रत्न देने का ऐलान किया गया है. उनमें मनु भाकर, डी गकेस, भारतीय हॉकी खिलाड़ी हरमनप्रीत सिंह, पैरा एथलीट प्रवीण कुमार का नाम शामिल है.
17 जनवरी को राष्ट्रपति भवन में आयोजित भव्य समारोह में इन खिलाड़ियों को राष्ट्रपति द्रोपदी मूर्मू के हाथों यह अवॉर्ड दिया जाएगा. खेल मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि समिति की सिफारिशों के आधार पर और उचित जांच के बाद, सरकार ने निम्न खिलाड़ियों, कोच, विश्वविद्यालय और संस्थाओं को पुरस्कार प्रदान करने का निर्णय लिया है.
मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक में शूटिंग में 2 मेडल जीते थे. वहीं 18 साल के डी गुकेश हाल में चेस में वर्ल्ड चैंपियन बने. हरमनप्रीत सिंह की कप्तानी में भारत ने पेरिस ओलंपिक में पुरुष हॉकी में ब्रॉन्ज मेडल जीता था वहीं पैरा एथलीट प्रवीण कुमार ने ओलंपिक में एशियाई रिकॉर्ड को तोड़ते हुए हाई जंप की टीटी64 इवेंट में गोल्ड मेडल जीता था. इस बार 32 खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार दिया जाएगा. हालांकि इस बार किसी भी क्रिकेटर को कोई पुरस्कार नहीं मिला है.
REPORT - KUMAR DEVANSHU