आरिफ मोहम्मद खान बने बिहार के गवर्नर, चीफ जस्टिस ने दिलाई शपथ, CM नितीश भी रहे मौजूद 

आरिफ मोहम्मद खान बने बिहार के गवर्नर, चीफ जस्टिस ने दिलाई शपथ, CM नितीश भी रहे मौजूद 

PATNA : आरिफ मोहम्मद खान ने बिहार के 42वें गवर्नर के रूप में शपथ ली है. उन्हें पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश विनोद चंद्रन ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई है. इससे पहले आरिफ मोहम्मद खान केरल के राज्यपाल थे. राजभवन के राजेंद्र मंडपम हॉल में आयोजित  हुआ नये राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव समेत अन्य कई राजनीतिक हस्तियां मौजूद थे.

 

इससे पहले आरिफ मोहम्मद खान ने पटना के बांस घाट पर जाकर देश के पूर्व डॉ.राजेंद्र प्रसाद को श्रद्धांजलि दी. आरिफ मोहम्मद खान ने कहा, 'आज मेरा शपथ ग्रहण है और ये लोग हैं जिनकी वजह से हम आजाद हुए हैं तो इन्हें याद करना जरूरी है.'

मालूम हो कि, बिहार को 26 साल बाद मुस्लिम राज्यपाल मिला है. इससे पहले एआर किदवई 14 अगस्त 1993 से 26 अप्रैल 1998 तक राज्य के राज्यपाल रहे थे. बिहार के 42वें राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान इससे पहले केरल के राज्यपाल थे. जनता पार्टी, लोकदल, बहुजन समाज पार्टी, कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी में भी वह रह चुके हैं. चुनावी साल में आरिफ मोहम्मद के बिहार का गवर्नर बनने के बाद सियासी गलियारे में कयासों का बाजार गर्म है.

REPORT - KUMAR DEVANSHU