बिहार से दिल्ली जाना हुआ आसान, बिहार राज्य पथ परिवहन निगम ने चलाई लग्जरी बसें, जानिए खासियत?
PATNA : बिहार से दिल्ली जाने वालों की संख्या बहुत ज्यादा है. इसी को ध्यान में रखते हुए बिहार राज्य पथ परिवहन निगम ने अब लोक निजी भागीदारी योजना (पीपीपी) के तहत बसे चलने की सोची है. बिहार यूपी के बीच चलने वाली यह बस है. दिल्ली की सीमा गाजियाबाद तक जाएंगे जल्द ही बिहार के चार शहरों पटना, बक्सर, किशनगंज और नालंदा से गाजियाबाद के लिए लग्जरी बसों का परिचालन शुरू होगा.
इसके लिए बिहार पथ परिवहन निगम ने योग्य एजेंसियों की तलाश शुरू कर दी है. परिवहन विभाग के अनुसार इन चार शहरों में चार-चार वर्षो का परिचालन रोजाना होगा. इस योजना के तहत शहरों का चयन क्षेत्रीय जरूरत को देखते हुए किया गया है. इसमें सुदूर सीमांचल, भोजपुर, शाहाबाद के साथ-साथ मगध का क्षेत्र भी शामिल है. सेंटर पॉइंट के रूप में राजधानी पटना को शामिल किया गया है.
गाजियाबाद के लिए बसों का परिचालन लोक निजी भागीदारी योजना (पीपीपी) के तहत किया जाएगा. जबकि परिचालन समेत पूरी व्यवस्था की मॉनिटरिंग बिहार पथ परिवहन निगम खुद करेगा. बसों के परिचालन के लिए 5 साल का एकरारनामा किया जाएगा. हालांकि, यह अवधि कई अन्य शर्तों पर भी निर्भर करेगी. अनुमान है कि करीब 2 लाख लोगों को इससे फायदा होगा.
यह बसों में दो विकल्पों में हो सकती है. सीटर बसों में 33 पुशबैक या उससे अधिक सीट हो सकती हैं. इसी तरह स्लीपर बसों में 30 या उससे अधिक सीट होगी. सीटर बस 2/2 जबकि स्लीपर बस से 2/1 की होगी. लग्जरी बसों में मोबाइल चार्जर पाइंट होगा. अग्निशमन यंत्र लगे होंगे. इसके अलावा आपातकालीन द्वारा और जीपीएस की सुविधा होगी. अगर किराया अगर किराया की बात कर ले तो, पथ परिवहन निगम की ओर से किराया निर्धारित किया जाएगा.
REPORT - KUMAR DEVANSHU