पटना में फिर से बंद हुए 8वीं तक के सभी स्कूल, डीएम ने जारी किया आदेश

पटना में फिर से बंद हुए 8वीं तक के सभी स्कूल, डीएम ने जारी किया आदेश

PATNA SCHOOL CLOSED : राजधानी पटना में फिर से ठंड ने अपना प्रकोप दिखाया है. जिसके चलते पटना के डीएम ने एक आदेश जारी किया है. जिसमें सभी आठवीं क्लास तक के बच्चों का स्कूल 23 जनवरी तक बंद कर दिया है. जबकि 9वीं से 12वीं तक की कक्षाएं सुबह 9 बजे से दोपहर 3:30 तक संचालित की जाएगी. इस संबंध में जिलाधिकारी में आदेश जारी किया है.

 

आपको बता दे, बीती 20 जनवरी को ही आठवीं तक के स्कूल खोले गए थे. डीएम चंद्रशेखर ने बीते सोमवार से सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों में पढ़ाई शुरू करने का आदेश जारी किया था लेकिन अब फिर से ठंड बढ़ने और शीतलहर जैसे हालात के चलते सभी स्कूलों को 23 जनवरी तक बंद कर दिया गया है. पटना के डीएम के आदेश में कहा गया है कि जिले में अत्यधिक ठंड का मौसम है. कम तापमान की स्थिति बनी हुई है. इस कारण बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका है. इस कारण सुबह 9 बजे से पहले सभी स्कूलों में किसी तरह की शैक्षणिक गतिविधियों की अनुमति नहीं दी गई है.

 

यह आदेश 20 से 25 जनवरी तक लागू रहेगा. स्कूल का संचालन 9 से 3:30 बजे तक किया जा सकेगा. हालांकि, बोर्ड और प्री बोर्ड की परीक्षा हेतु संचालित की जाने वाली विशेष कक्षाओं और एग्जाम की आयोजन को इस प्रतिबंध से छूट दी गई है.

REPORT - KUMAR DEVANSHU