वैशाली में ट्रक ड्राइवर का शव ट्रक मे फंदे से लटका मिला, हत्या या आत्महत्या? जांच में जुटी पुलिस
BIHAR CRIME NEWS : बिहार के वैशाली से एक सनसनीखेज मामला सामने आ रहा है. यहां एक गोदाम में एक ट्रक चालक का शव फंदे से लटका हुआ बरामद हुआ है. इसके बाद पूरे इलाके में कोहराम मच गया है. यह घटना वैशाली के सराय थाना के अकबर मलाही स्थित एक सीमेंट गोदाम की है. जहां एक ट्रक चालक का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला है. मृतक की पहचान राजेश कुमार महतो के रूप में की है, जो मुजफ्फरपुर के मानिकपुर गांव का रहने वाला था. मृतक गुरमिया गांव निवासी दिलीप राय के ट्रक का चालक था.
ट्रक ड्राइवर की हत्या हुई है या उसने आत्महत्या की है? यह अभी तक पता नहीं चल पाया है. वहीं पुलिस को जैसे ही इस घटना की सूचना मिली पुलिस फौरन ही घटनास्थल पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस पीड़ित के परिजनों से पूछताछ कर रही है और पता लगाने की कोशिश कर रही है की कि इस घटना के पीछे क्या कारण है.
वहीं, पुलिस सीमेंट गोदाम के कर्मचारियों से भी पूछताछ कर रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.
REPORT - KUMAR DEVANSHU