समस्तीपुर में बैंक ऑफ महाराष्ट्र में नकाबपोश अपराधियों ने बड़ी लूट को दिया अंजाम,5 करोड़ की गोल्ड के साथ 15 लाख कैश लेकर हुए फरार
बिहार में बेखौफ अपराधियों ने पुलिस सुरक्षा को चुनौती देते हुए दिनदहाड़े बैंक में धावा बोलकर एक बार फिर से बड़ी लूट को अंजाम दिया है। उसके बाद से आसपास के इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया है। घटना बिहार के समस्तीपुर जिले की है। समस्तीपुर शहर के काशीपुर स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र में 5 करोड़ रुपये मूल्य के सोने और 15 लाख रुपये नगद की लूट ...

बिहार में बेखौफ अपराधियों ने पुलिस सुरक्षा को चुनौती देते हुए दिनदहाड़े बैंक में धावा बोलकर एक बार फिर से बड़ी लूट को अंजाम दिया है। उसके बाद से आसपास के इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया है। घटना बिहार के समस्तीपुर जिले की है। समस्तीपुर शहर के काशीपुर स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र में 5 करोड़ रुपये मूल्य के सोने और 15 लाख रुपये नगद की लूट से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
करीब 5 करोड़ रुपए का गहना लूटकर फरार हो गए
घटना के संबंध में बैंक के डिप्टी मैनेजर शशि भूषण कुमार ने बताया कि दिन के करीब 11:30 बजे पहले दो-तीन की संख्या में बदमाश खाता खुलवाने के नाम पर अंदर प्रवेश किए। उनलोगों ने कर्मचारियों से पूछा कि खाता खोलने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट की जरूरत है। कुछ देर बाद 6, 7 की संख्या में और बदमाश अंदर प्रवेश कर गए। सभी लोगों को उनलोगों ने गन पॉइंट पर ले लिया और बैंक में रखे 15 लाख कैश के अलावा करीब 5 करोड़ रुपए का गहना लूटकर फरार हो गए।
आठ से नौ बदमाशों ने पूरी वारदात को अंजाम दिया
बैंक के कर्मचारियों ने बताया कि कुछ बदमाश बैंक के बाहर निगरानी में खड़े थे, जबकि अंदर आठ से नौ बदमाशों ने पूरी वारदात को अंजाम दिया। हम लोग नियमित कार्य में लगे थे, तभी अचानक बदमाशों ने बंदूक तान दी और सबको धमका कर काउंटर से कैश और लॉकर से सोना निकाल लिया।वहीं दिनदहाड़े बैंक लूट की इस बड़ी घटना से मौके पर हड़कंप मच गया है। जैसे ही स्थानीय लोगों को बैंक ऑफ महाराष्ट्र में लूट की घटना मिली लोग घबरा गए।खासकर आसपास के व्यापारी और दुकानदारों के बीच लूट की इस घटना से दहशत का माहौल बन गया।
बैंक कर्मियों के मोबाइल भी ले गए
बताया जाता है कि सभी लुटेरे बैंक कर्मियों के मोबाइल भी अपने साथ लेकर भाग गए। घटना की सूचना मिलते ही समस्तीपुर सदर DSP संजय पांडे मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी। आसपास के इलाकों में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है और बैंक में लगे CCTV कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है ताकि बदमाशों की पहचान की जा सके। वहीं बैंक के नीचे साइबर कैफे चलने वाले कृष्ण कुमार ने बताया, 'ऊपर बैंक में लूट हुई इसकी हमे भनक तक नहीं लगी। पुलिस के आने के बाद हम लोगों को यह जानकारी मिली कि ऊपर बैंक में लूट हुई है।'बैंक के सामने दुकान चलाने वाले जावेद अख्तर ने बताया- 'प्रशासन की गाड़ियां देखी, तब पता चला कि बैंक में लूट हुई है। बैंक लूट के दौरान किसी तरह के सायरन की आवाज नहीं सुनाई दी। बैंक कर्मी या कस्टमर के चिल्लाने की भी आवाज नहीं आई।'