महंगी कार के शौकीन हैं ये भोजपुर के सड़क लुटेरे ,रोहतास में UP वाले ट्रकों को बनाते थे खासकर निशाना

महंगी कार के शौकीन हैं ये भोजपुर के सड़क लुटेरे ,रोहतास में UP वाले ट्रकों को बनाते थे खासकर निशाना

पटना डेस्क : बिहार के रोहतास में पुलिस ने बड़ी कार्यवाही के तहत सड़क लुटेरे गैंग का उद्भेदन किया है तथा कार्रवाई  के दौरान फरार चल रहे तीन सड़क लुटेरों को भोजपुर से गिरफ्तार किया है। सबसे बड़ी बात यह है कि पुलिस के हत्थे चढ़े यह सड़क लुटेरे महंगी कारों के शौकीन हैं वहीं पुलिस ने लुटेरों के पास से एक ट्रक एक इंडिगो कार तथा चार एंड्रॉइड  मोबाइल फोन बरामद किए हैं।

रोहतास के एसपी विनीत कुमार ने बताया कि, बीते 17 जून की रात्रि आजमगढ़ से नासरीगंज बालू घाट जाने के क्रम में बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के धारूपुर डेहरी रोड पर अज्ञात अपराध-कर्मियों के द्वारा 10 चक्का ट्रक से एक 14 चक्का ट्रक को ओवरटेक कर रोकने के उपरांत अपराधियों के द्वारा ट्रक में घुसकर चालक एवं खलासी को बंधक बनाकर उक्त ट्रक को लूट लिया गया था।

इस संबंध में कांड दर्ज कर लूट का उद्भेदन एवं अपराध कर्मियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया गया टीम के द्वारा छापेमारी में पकड़ा गया एक अपराध कर्मी सतीश कुमार थाना नारायणपुर जिला भोजपुर का रहने वाला है उसे गिरफ्तार किया गया इस दौरान अपराधी ने लूट कांड में अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया है तथा उसकी निशानदेही पर पप्पू कुमार भलुनी तथा रंजय कुमार झांसी थाना नारायणपुर भोजपुर को गिरफ्तार किया गया।

एसपी ने बताया कि, अपराध कर्मियों से पूछताछ के क्रम में एक 10 चक्का ट्रक 4 स्मार्टफोन व एक ट्रक बरामद किया गया है वही अपराधियों ने लूटे गए ट्रक को बेचकर एक टाटा इंडिगो कार बीआर 32696 को खरीदा था जिसे जब्त किया गया है। उन्होंने बताया कि, अन्य अपराध कर्मियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


17 जून को बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के डेहरी रोड में धारूपुर गांव के पास 14 चक्का ट्रक को दस चक्का ट्रक से ओवरटेक कर रोका गया। रोकने के बाद 10 चक्का ट्रक में सवार चार अपराधियों के द्वारा 14 चक्का ट्रक के चालक एवं खलासी के साथ मारपीट कर उन्हें बंधक बना लिया और उनके ट्रक को लूटकर अपराधी फरार हो गए थे।  Ajun लूटकांड के मामले में भोजपुर के तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है लूटे गए ट्रक को बेचकर अपराधकर्मियों के द्वारा एक इंडिगो कार खरीदी गई थी, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है वही एक ट्रक भी बरामद किया गया है।

रिपोर्ट : कुमार कौशिक