देशी बाबू विदेशी मेम, छपरा के आनंद ने अमेरिकी दुल्हन साफिया संग रचाई शादी, भारतीय रीती रिवाज से हुई शादी  

देशी बाबू विदेशी मेम, छपरा के आनंद ने अमेरिकी दुल्हन साफिया संग रचाई शादी, भारतीय रीती रिवाज से हुई शादी  

VIDESHI DULHAN : मोहब्बत एक एहसास है और इस एहसास में प्रेमी-प्रेमिका एक दूसरे से बंधे होते हैं. ना तो उनको धर्म से मतलब होता है, ना उनको जाति से मतलब होता है, और ना ही कोई दूसरे मुल्क का. जी हां, ऐसा ही एक मोहब्बत का खबर सामने आया है. जो अब एक पवित्र रिश्ते की डोर में बंध चुका है और इस मोहब्बत ने कई हजार मीलों की यात्रा तय की है. आपको बता दे, बिहार के छपरा के एक युवक को अमेरिका की एक युवती से मोहब्बत हो गया. मोहब्बत भी इतना परवान चढ़ा कि वह एक दूसरे के साथ ताउम्र जिंदगी गुजारने की सोच ली और उन दोनों ने शादी के पवित्र रिश्ते में एक दूसरे को बांध लिया है.

 

अमेरिका की रहने वाली साफिया सेंगर को बिहार के छपरा जिले के रहने वाले आनंद से प्यार हो गया. अपने प्रेमी से शादी करने के लिए वो 16 जनवरी को छपरा पहुंच गयीं. बताया जाता है कि दोनों की मुलाकात अमेरिका के एक होटल में हुई थी. तभी दोनों एक दूसरे से प्यार कर बैठे थे. जिसके बाद दोनों 6 साल तक लिव इन रिलेशनशिप में रहे और अब दोनों शादी के बंधन में बंध गये. शादी में दुल्हन की सहेलियां भी यूएस से बिहार पहुंचीं. अमेरिका की साफिया सेंगर और छपरा के आनंद की शादी इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है. सोशल मीडिया पर भी इस शादी की चर्चा खूब हो रही है.

 

बताया जाता है कि, आनंद सिंह होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई पूरी करने के बाद नौकरी करने के लिए अमेरिका चले गये. अमेरिका में वो पिछले 10 साल से रह रहे हैं. 7 साल पहले अमेरिका के एक रेस्टोरेंट में वो हेड शेफ के पद पर कार्यरत थे और साफिया सेंगर उसी  रेस्टोरेंट में मैनेजर के पद पर तैनात थी. इसी दौरान दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई और यह बातचीत कब प्यार में बदल गया दोनों में से किसी को पता नहीं चल पाया.

 

एक दिन आनंद ने साफिया से कहा कि हमारी शादी भारतीय रीति-रिवाज के साथ हो यही हमारी इच्छा है आनंद की बातें सुनने के बाद साफिया भी बिहार जाकर शादी करने के लिए तैयार हो गयी. फिर क्या था दोनों अमेरिका से छपरा पहुंच गये. 21 जनवरी को छपरा के चांदउपुर गांव में दोनों की शादी धूमधाम के साथ हुई.

REPORT - KUMAR DEVANSHU