सासाराम में नाले विवाद में महिला को पीट-पीट कर हत्या, तीन आरोपी पुलिस गिरफ्त में 

सासाराम में नाले विवाद में महिला को पीट-पीट कर हत्या, तीन आरोपी पुलिस गिरफ्त में 

SASARAM : छोटी-छोटी विवाद में लोग कई बार खौफनाक वारदात को अंजाम दे देते हैं. अभी बिहार के सासाराम से नाले के पानी बहाने के विवाद में एक महिला की पीट-पीट कर बेरहमी से हत्या कर दी गई है. इस घटना के बाद पूरे इलाके में कोहराम मच गया है. यह घटना सासाराम के आकोढीगोला थाना के जतन बीघा गांव की है. मृतका की पहचान आशा देवी के रूप में हुई है.

 

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि जतन बिगहा गांव में नाले के पानी बहाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई. मारपीट में लाठी डंडा चलने लगी जिसमें आशा देवी को गंभीर चोट लग गई, लोगों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. महिला की पीट-पीट कर हत्या किए जाने के बाद से इलाके में लोग दहशत में हैं.

जैसे ही इस घटना की सूचना पुलिस को मिली पुलिस फौरन की घटनास्थल पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ कीजिए की जा रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले के खुलासा कर दिया जाएगा.

REPORT - KUMAR DEVANSHU