लालू के खुला ऑफर के बाद राजभवन में तेजस्वी ने जोड़ा हाथ, नीतीश ने दिया आशीर्वाद, बिहार की राजनीति में आया भूचाल
PATNA : बिहार के राजभवन में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने पद और गोपनीयता की शपथ ली. इस समारोह में बिहार के राजनीति के सभी हस्तियां मौजूद थे और सूबे के मुखिया भी. इसी दौरान जो तस्वीर निकलकर सामने आई उसको देखकर हर कोई हैरान हो गया. जिसमें तेजस्वी यादव नीतीश कुमार का अभिवादन कर रहे हैं और नीतीश मुस्कुरा कर उन्हें आशीर्वाद दे रहे हैं. इस तस्वीर ने बिहार की राजनीति में भूचाल ला दिया है.
आपको बता दे, आज ही राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने नीतीश कुमार को खुला ऑफर दिया. उन्होंने कहा नीतीश कुमार अगर अब भी उनके साथ आते हैं तो उनके लिए दरवाजे खुले हुए हैं. बिहार की राजनीति के भलाई के लिए सारे गिले शिकवे भुला कर वह नीतीश को गले लगा लेंगे. इस बयान के बाद ही राजभवन में जिस तरीके का तस्वीर सामने आया है. उससे बिहार की राजनीति में गरमाहट पैदा हो गई है. हर कोई इसपर अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे है.
बता दें कि, नए साल के शुरुआत के साथ ही लालू प्रसाद ने नीतीश कुमार को महागठबंधन में आने का खुला ऑफर दे दिया है. उन्होंने कहा है कि नीतीश कुमार के लिए दरवाजे हमेशा खुले हैं, अगर आते हैं तो पिछली गलतियों को माफकर गले लगा लेंगे. हालांकि, लालू यादव की तरफ से दिए गए ऑफर पर तेजस्वी यादव ने कहा कि लालू जी ने ऐसे ही बात मीडिया को शांत करने के लिए कही थी. आप लोग रोज पूछते रहते हैं तो वह क्या बोलेंगे?.
REPORT - KUMAR DEVANSHU