नीतीश कुमार की नाराजगी बीच CM हाउस पहुचें, तेजस्वी और RJD सुप्रीमो, क्या हैं? इसके राजनीतक मायने, जानिये

नीतीश कुमार की नाराजगी बीच CM हाउस पहुचें, तेजस्वी और RJD सुप्रीमो, क्या हैं? इसके राजनीतक मायने, जानिये

PATNA : बिहार की राजनीति में अचानक सरगर्मी तेज हो गई है. एक तरफ तो पूरा प्रदेश ठंड झेल रहा है. इस बीच बिहार की राजनीति उतना ही गर्म हो रहा है. इस वक्त की बड़ी खबर बिहार की राजनीति की गलियारों से निकलकर सामने आ रही है. जहां सीएम आवास पर RJD सुप्रीमो लालू यादव और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव मुलाकात करने पहुंच गए हैं. इन लोगों की मुलाकात उस समय हो रही है. जब एक तरफ भाजपा ने अपने विधायकों की आपात बैठक बुलाई है. ऐसे में ठंड के मौसम में सियासी घमासान बचाना तय माना जा रहा है.

 

इससे पहले मकर संक्रांति के मौके पर सीएम नीतीश कुमार रावड़ी आवास गए थे. लेकिन वो वहां महज 10 मिनट ही रुके थे. इस दौरान सीएम नीतीश इतने सहज नहीं दिखे. जितना वो आमतौर पर दिखते हैं. ऐसे में अब इस पर्व के महज चार दिन बीतने के बाद लालू और तेजस्वी नीतीश से मिलने उनके आवास पहुंचे हैं. उसके कई मायने निकाले जा रहे हैं. आपको बता दे, लोकसभा चुनाव को लेकर 28 विपक्षीय दलों ने मिलकर एक गठबंधन बनाया है. जिसका नाम इंडिया रखा गया. लेकिन अभी तक इंडिया गठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर सहमति नहीं बन पाई है. बिहार में गठबंधन सहयोगियों के बीच सीट शेयरिंग नहीं हुई है. वही, सीएम नीतीश की नाराजगी की भी खबर आ रही है. इसके बाद ये मुलाकात बहुत कुछ बयां कर रहा है.

 

ऐसे ही सीट शयेरिंग में हो रही देरी पर जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने संकेत दिया है कि, अगर सीट शेयरिंग पर गठबंधन में शामिल दलों के बीच सहमति नहीं बन पाती है. तो ये अलायंस के लिए खतरा है. उन्होंने कहा है कि, इंडिया ब्लॉक में शामिल दलों में जल्दी सहमति नहीं बनती है, तो कुछ दल एक अलग ग्रुप बनाने की कोशिश कर सकते हैं. जो मुझे सबसे बड़ा खतरा लगता है. आज जिस तरीके से आज अचानक सीएम आवास पर RJD सुप्रीमो लालू यादव और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पहुंचे हैं. इस मुलाकात के कई मायने बिहार की राजनीती में निकलकर सामने आने वाले है.

 

REPORT – KUMAR DEVANSHU