राजधानी एक्सप्रेस पर बिहार में पथराव, हमलावरों ने दो बोगियों को बनाया निशाना, यात्रियों में दहशत का माहौल
बिहार में एक बार फिर राजधानी एक्सप्रेस पर पथराव किया गया है। डिब्रूगढ़ से नई दिल्ली जाने वाली गाड़ी संख्या 12423 राजधानी एक्सप्रेस पर शाम करीब पांच बजे भागलपुल जिले में नवगछिया और सेमापुर रेलवे स्टेशन के बीच कुछ असामाजिक तत्वों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी। हमलावरों ने बोगी बी-5 एवं बी-12 को निशाना बनाया। इससे दोनों बोगियों की कांच टूट गई है। अचानक..

बिहार में एक बार फिर राजधानी एक्सप्रेस पर पथराव किया गया है। डिब्रूगढ़ से नई दिल्ली जाने वाली गाड़ी संख्या 12423 राजधानी एक्सप्रेस पर शाम करीब पांच बजे भागलपुल जिले में नवगछिया और सेमापुर रेलवे स्टेशन के बीच कुछ असामाजिक तत्वों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी। हमलावरों ने बोगी बी-5 एवं बी-12 को निशाना बनाया। इससे दोनों बोगियों की कांच टूट गई है। अचानक ट्रेन पर हुए पत्थरों की बारिश होते देख उसमें यात्रा कर रहे यात्री घबरा गए और सभी यात्रियों में दहशत का माहौल बन गया था। वहीं हमले में किसी यात्री के घायल होने की खबर नहीं है।
नवगछिया आरपीएफ ने जांच शुरू की है
बता दें कि घटना की सूचना मिलने पर नवगछिया आरपीएफ ने जांच शुरू की है। नवगछिया आरपीएफ के उप निरीक्षक जयशंकर प्रसाद यादव, सुधाकर यादव सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने शाम 5.26 बजे ट्रेन के नवगछिया पहुंचने पर जांच शुरू की। जांच के दौरान पता चला है कि कटिहार से राजधानी एक्सप्रेस खुलने के बाद सेमापुर और काढ़ागोला स्टेशन के बीच पत्थरबाजी की घटना हुई थी। उप निरीक्षक जयशंकर प्रसाद यादव ने बताया कि सूचना मिलने के बाद क्षतिग्रस्त शीशे वाली बोगी की जांच हुई है।
वरीय पदाधिकारी को दी गई सूचना
दरअसल राजधानी एक्सप्रेस पत्थरबाजी में दो बोगी बी-5 एवं बी-12 के शीशा को नुकसान पहुंचा है। इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को दी गई है। जांच प्रक्रिया शुरू है और जल्द से जल्द यह पता करने की कोशिश की जा रही है। जांच में जो भी दोषी पाए जाएंगे, उस पर कड़ी कार्रवाई होगी। रेलवे ट्रेक पर गश्त तेज करने की बात कही गयी है।