पटना में अहले सुबह STF की बदमाशों से मुठभेड़, दो अपराधी गिरफ्तार,2 रायफल, एक कट्टा और कारतूस बरामद
राजधानी पटना के बाढ़ के पंडारक में बुधवार सुबह STF की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। बताया जा रहा है कि बुधवार सुबह टीम को पंडारक में एक अपराधी के होने की सूचना मिली थी। सूचना पर टीम मौके पर पहुंची। टीम ने अपराधी को घेर लिया। इस दौरान अपराधियों ने STF पर फायरिंग शुरू कर दी। आधे घंटे चली मुठभेड़ के बाद जवानों ने 2 अपराधियों,...

राजधानी पटना के बाढ़ के पंडारक में बुधवार सुबह STF की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। बताया जा रहा है कि बुधवार सुबह टीम को पंडारक में एक अपराधी के होने की सूचना मिली थी। सूचना पर टीम मौके पर पहुंची। टीम ने अपराधी को घेर लिया। इस दौरान अपराधियों ने STF पर फायरिंग शुरू कर दी। आधे घंटे चली मुठभेड़ के बाद जवानों ने 2 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। मौके से 2 रायफल, एक कट्टा और कुछ कारतूस बरामद किए हैं।
अपराधियों की तरफ से की गई गोलीबारी
जानकारी के मुताबिक पटना जिले के पंडारक थाना इलाके में एसटीएफ कार्ड अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई है। जहां दोनों तरफ से जमकर गोलीबारी की गई है। अपराधियों की तरफ से की गई गोलीबारी के बाद बैकअप टीम भी मौके पर तैनात कर दी गई है। बताया जा रहा है कि एसटीएफ की टीम अपराधी को पकड़ने के लिए पूरी तैयारी के साथ पहुंची थी लेकिन तभी अपराधियों ने उन पर गोलीबारी कर दी इसके बाद STF की टीम ने भी जवाबी फायरिंग की है।