राजधनी पटना और मधेपुरा में गोलियों की गूंज, निगम पार्षद के पति पर दिनदहाड़े चलाई गोलियां, मधेपुरा में RJD नेता को मारी गोली

राजधनी पटना और मधेपुरा में गोलियों की गूंज, निगम पार्षद के पति पर दिनदहाड़े चलाई गोलियां, मधेपुरा में RJD नेता को मारी गोली


पटना डेस्क : बिहार में अपराध का ग्राफ दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. सूबे में आए दिन हत्या, लूट और बलात्कार जैसी घटनाएं सामने आ रही हैं. इन सारी घटनाओं को देखकर यह तो साफ लग रहा है कि, सूबे में कानून व्यवस्था चरमराई हुई है. यहां पुलिस की नहीं, अपराधियों की चल रही है. या यूं कह लें कि, अपराधियों के जद में पटना राजधानी है तो यह कहना गलत नहीं होगा. क्योंकि राजधानी पटना में अपराधी बेखौफ होकर लोगों की हत्या कर रहे हैं और पुलिस इसको रोक पाने में सफल नहीं पा रही है. जनता में भी इसका बहुत आक्रोश है. 

अभी हाल में ही पटना सिटी में एक युवक को दिनदहाड़े गोलियों से भून दिया गया था. उसके बाद आज सुबह एक ऐसी ही वारदात सामने आई. जिसने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है. बेख़ौफ़ अपराधियों ने निगम पार्षद के पति को गोली मार दी गई है. इस पार्षद के पति की पहचान नीलेश मुखिया के रूप में हुई है. इन्हें दो गोली लगने की खबर निकल कर सामने आई है. 

मिली जानकारी के अनुसार, पटना के दीघा थाना क्षेत्र में अपराधियों ने बड़ी वारदात को अंजाम देते हुए निगम पार्षद के पति को गोली मार दी है. अपराधियों ने सोमवार सुबह नीलेश मुखिया के कुर्जी मोड़ स्थित कार्यालय में 6 राउंड फायरिंग की थी. जिसमें से 2 गोली नीलेश को लगी है. वहीं इस घटना के बाद से मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया है. फिलहाल, इनका इलाज चल रहा है. यह खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं. अपराधियों को पकड़े के लिए पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है.

वही, दूसरी घटना मधेपुरा से सामने आ रही है. जहां राष्ट्रीय जनता दल के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष रुद्रनारायण यादव (55) को सोमवार की अहले सुबह अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी. मिली जानकारी के अनुसार, राजद के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष रुद्रनारायण यादव प्रतिदिन की तरह सुबह टहलने निकले थे. इसी बीच करीब पांच बजे मीरागढ़ से पश्चिम बेलदोर नहर पर बेखौफ अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. हालांकि गोली रुद्रनारायण यादव के कंधे के नीचे लगा है. गंभीर रूप से घायल रुद्रनारायण यादव को परिजनों ने आनन फानन मधेपुरा मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर गया. जहाँ इलाज चल रहा है.

रिपोर्ट : कुमार कौशिक