तेजस्वी का स्वास्थ्य विभाग यूपी के योगी मॉडल के तर्ज पर चलेगा बुलडोजर, अतिक्रमण वाले हो जाओ सावधान !

तेजस्वी का स्वास्थ्य विभाग यूपी के योगी मॉडल के तर्ज पर चलेगा बुलडोजर, अतिक्रमण वाले हो जाओ सावधान !

पटना डेस्क : आप भी जब बिहार के सरकारी अस्पतालों में पहुंचते हुए तो. वहां अस्पताल के परिसर में आपको अतिक्रमण दिखता होगा. सरकारी अस्पताल के परिसर में डॉक्टर और मरीजों से ज्यादा वहां कई तरह की दुकान सजे मिलेंगे. जिससे मरीजों को भी परेशानी होती है. साथ ही साथ डॉक्टरों को भी काम करने में असुविधा होती है. इसी को दुरुस्त करने के लिए तेजस्वी भी यूपी के योगी मॉडल के तर्ज पर बुलडोजर चलाकर अस्पतालों का अतिक्रमण हटाएंगे.

स्वास्थ्य विभाग ने तय किया है कि, राज्य भर के सरकारी अस्पतालों में अतिक्रमण हटाने के लिए बुलडोजर चलाया जाए. इसके लिए विभाग ने सभी सम्बंधित लोगों को निर्देश दे दिया है. राज्य के अनुमंडल अस्पताल, रेफरल अस्पताल व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में अतिक्रमणकारियों का लगातार कब्जा देखने को मिल रहा है. इससे मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है और इलाज के दौरान डॉक्टर को भी शांतिपूर्ण वातावरण नहीं मिल पाता है. 

इस मामले में स्वास्थ्य विभाग अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने बताया कि, अस्पतालों को अतिक्रमणमुक्त करने का अभियान शुरू होगा. सरकार की कोशिश है कि, अस्पतालों में इलाज कराने वालों को शांतिपूर्ण व सुरक्षित माहौल में उपचार कराने की सुविधा मिले.

रिपोर्ट : कुमार कौशिक