महाराष्ट्र के पालघर में जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन में RPF कांस्टेबल ने की अंधाधुंध फायरिंग, चार की गोली लगने से मौत, जांच में जुटी पुलिस
पटना डेस्क : बड़ी खबर महाराष्ट्र के पालघर से. जहां सरेआम जयपुर मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन में गोलीबारी की गई है. बताया जा रहा है कि, आरपीएफ कांस्टेबल चेतन राम ने अपने सीनियर एएसआई तिलक राम पर फायरिंग की है. इस फायरिंग में एएसआई तिलक राम और अन्य 3 यात्री की गोली लगने से मौत हुई है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि, सोमवार सुबह करीब 5:27 पर ट्रेन के B5 कोच में फायरिंग हुई. फायरिंग में 4 लोगों को गोली लगने से मौत हो गई.
हालांकि, फायरिंग की वजह का पता नहीं चला है. लेकिन बताया जा रहा है कि, आरपीएफ कांस्टेबल और उसके सीनियर एएसआई में किसी बात को लेकर तनातनी और कहासुनी हुई. जिसके बाद कॉन्स्टेबल ने गुस्से में आकर आग बबूला होकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. फायरिंग पालघर और मुंबई के बीच इलाके में हुई है.
जरा सोचिए जिन सिपाहियों पर यात्रियों की सुरक्षा थी. वह आपस में ही लड़ कर एक दूसरे पर गोली चलाने लगे. इससे पता चलता है कि, लोग ट्रेन में कितने सुरक्षित हैं. मुंबई के डीआरएम नीरज वर्मा ने बताया कि, सुबह 6:00 बजे उनको सूचना मिली आरपीएफ जवान ने जो फायरिंग की है. जिसमें 4 लोगों की मौत हुई है. रेलवे अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और घटना की आगे की जांच की जा रही है. आरोपी कांस्टेबल को मीरा रोड के नजदीक पकड़ लिया गया है.
रिपोर्ट - कुमार कौशिक