पटना के बालू माफिया कर रहे हैं पैसे की अवैध उगाही, चालान 7400 सौ का वसूला गया 12500 सौ, पटना MDO पर रिश्वत लेने का आरोप
PATNA : बिहार में बालू का अवैध कारोबार बहुत ही धड़ल्ले से चल रहा है. आए दिन बालू माफिया बालू अवैध तरीके से पैसे की वसूली कर रहे हैं. देसवा ट्रांसपोर्ट न्यूज़ के पास एक गाड़ी मालिक ने ऐसा ही एक मामला सामने रखा है. जिसमें गाड़ी पर 7400 सौ का चालान था और बालू माफिया के द्वारा 12500 सौ वसूले गए हैं. जब इस बात की जानकारी देसवा ट्रांसपोर्ट न्यूज़ को हुई तो, हमने पता किया की आखिर ऐसा कौन कर रहा है?
जो दस्तावेज गाड़ी मालिक के द्वारा हम लोगों को दिया गया था. जब हमने देखा तो उसमें 'रंजन इंजिकन प्राइवेट लिमिटेड' जो की पटना के कंकड़बाग में स्थित है. उसके द्वारा 7400 सौ के चालान पर 12500 सौ ऑनलाइन ट्रांजैक्शन की बात सामने आई. जब हमने इसकी हकीकत जानने के लिए 'रंजन इंजिकन प्राइवेट लिमिटेड' को कॉल किया तो वह हमारे पत्रकार को ही धमकाने लगे और बहुत ही हनक में बात करते हुए कहा कि, जो हो रहा है सही हो रहा है. मेरे कैशियर से बात कर ले. कुछ गलत नहीं हो रहा है, लेकिन यह तो जांच का विषय है. जब चालान 7400 सौ है तो 12500 सौ ऑनलाइन ट्रांजैक्शन क्यों किया गया है? वो भी बिना कांटा स्लिप के.
वही, इस पूरे मामले पर पटना के MDO पर बालू ठेकेदारों के द्वारा रिश्वत लेने की बात भी सामने आ रही है. बालू ठेकेदार जब विभाग के अधिकारियों को ही रिश्वत देंगे तो ऐसे बालू ठेकेदार आम लोगों से हनक में बात तो करेंगे ही ना. उनको पता है कि, उनका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है. खैर,देसवा ट्रांसपोर्ट न्यूज़ इस मामले को विभाग के वरीय अधिकारियों के संज्ञान में लाना चाहता है, ताकि इस मामले की उचित जांच की जाए और जो भी दोषी पाए जाये उस पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए.
REPORT - KUMAR DEVANSHU