बेगूसराय में ट्रैफिक नियमों का उलंघन करना पड़ा भारी, काटा गया चालान 

बेगूसराय में ट्रैफिक नियमों का उलंघन करना पड़ा भारी, काटा गया चालान 

BEGUSARAI : बिहार के बेगूसराय में इन दोनों यातायात नियमों का उल्लंघन लगातार किया जा रहा था. इसको देखते हुए परिवहन विभाग और यातायात के द्वारा बेगूसराय के ट्रैफिक चौक पर जांच अभियान शुरू किया गया. यहां ट्रैफिक पुलिस ने जिले में विशेष अभियान चलाया. इस वाहन चेकिंग अभियान के तहत बिना हेलमेट के बाइक और बिना सीट बेल्ट लगाये चारपहिया वाहन चालकों पर जुर्माना लगाया गया.

वहीं, ट्रैफिक पुलिस ने रैश डाइविंग, नाबालिगों वाहन चालकों और अन्य नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों पर कार्रवाई की. इसके साथ ही वाहनों के प्रदूषण की जांच, फिटनेस, इंश्योरेंस, परिमट, सार्वजनिक परिवहन के वाहनों में लोकेशन ट्रैकिंग डिवाइस वगैरह की जांच की गई.   

इन दिनों बेगूसराय में ट्रफिक नियमों का सख्ती से पालन कराया जा रहा है. इसी कड़ी मे बेगूसराय ट्रैफिक पुलिस द्वारा ट्रैफिक चौक पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस वाहन चेकिंग के दौरान बिना हेलमेट पहने एवं अन्य ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों की जांच की गई. जहां दोषी पाए गए वाहन मालिकों पर MV ACT की सुसंगत धाराओं के तहत चलान किया गया है.

REPORT - KUMAR DEVANSHU