पटना में नववर्ष की भीड़ से निपटने की तैयारी, पार्किंग से लेकर अस्पताल तक कड़े इंतजाम, बदली ट्रैफिक व्यवस्था

नववर्ष के जश्न और गांधी मैदान में आयोजित सरस मेले को लेकर राजधानी पटना में भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। इसे देखते हुए जिला प्रशासन और ट्रैफिक पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में हैं। शहर के मध्य हिस्सों, विशेषकर गांधी मैदान और उससे सटे इलाकों में कड़े ट्रैफिक प्रतिबंध लागू किए गए हैं। गुरुवार को इन क्षेत्रों में ऑटो और ई-रिक्शा के परिचालन पर पूरी तरह रोक...

पटना में नववर्ष की भीड़ से निपटने की तैयारी, पार्किंग से लेकर अस्पताल तक कड़े इंतजाम, बदली ट्रैफिक व्यवस्था

नववर्ष के जश्न और गांधी मैदान में आयोजित सरस मेले को लेकर राजधानी पटना में भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। इसे देखते हुए जिला प्रशासन और ट्रैफिक पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में हैं। शहर के मध्य हिस्सों, विशेषकर गांधी मैदान और उससे सटे इलाकों में कड़े ट्रैफिक प्रतिबंध लागू किए गए हैं। गुरुवार को इन क्षेत्रों में ऑटो और ई-रिक्शा के परिचालन पर पूरी तरह रोक रहेगी।

गांधी मैदान व आसपास ऑटो-ई-रिक्शा पर पूर्ण प्रतिबंध
पटना ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी ट्रैफिक प्लान के अनुसार गांधी मैदान और उसके आसपास के इलाकों में ऑटो व ई-रिक्शा का प्रवेश पूरी तरह वर्जित रहेगा। दानापुर की ओर से राजापुर पुल होते हुए आने वाले ऑटो और ई-रिक्शा को पुलिस लाइन तिराहे से ही वापस मोड़ दिया जाएगा। वहीं, अशोक राजपथ पर गायघाट की ओर से आने वाले वाहन करगिल चौक से डबल डेकर के पश्चिमी छोर से लौटेंगे।

 गांधी मैदान की दिशा में ऑटो चलाने की अनुमति नहीं होगी
वहीं एग्जीबिशन रोड पर भट्टाचार्य चौराहे से उत्तर गांधी मैदान की दिशा में ऑटो चलाने की अनुमति नहीं होगी। एसपी वर्मा पथ से आने वाले ऑटो और ई-रिक्शा स्वामीनंदन तिराहे तक ही जा सकेंगे, इसके आगे उन्हें बाटा मोड़ की ओर वापस भेजा जाएगा।नववर्ष की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बुद्धमार्ग में छज्जूबाग से टीएन बनर्जी पथ तक ऑटो और ई-रिक्शा के परिचालन पर रोक रहेगी। कोतवाली टी से पुलिस लाइन तिराहे तक भी यही नियम लागू रहेगा। पुलिस लाइन गेट नंबर-01 से बैंक रोड में इन वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।हालांकि, मछुआ टोली से बारी पथ होते हुए ठाकुरबाड़ी मोड़ तक ऑटो और ई-रिक्शा के संचालन की अनुमति दी गई है, ताकि वैकल्पिक आवागमन बना रहे।

अवैध पार्किंग पर सख्ती, क्रेन से हटेंगी गाड़ियां
ट्रैफिक पुलिस ने स्पष्ट किया है कि चिड़ियाघर गेट नंबर-01 और राजवंशीनगर हनुमान मंदिर के आसपास सड़क पर खड़ी गाड़ियों को क्रेन से हटाया जाएगा। इन वाहनों को वेटनरी कॉलेज के खाली मैदान में पार्क कराया जाएगा।पटना जंक्शन, हनुमान मंदिर और गोलंबर के आसपास सड़क किनारे पार्किंग पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी। वहीं, कुम्हरार पार्क के पास दोनों ओर की कच्ची फ्लैंक पर ही वाहन खड़े करने की व्यवस्था की गई है।

स्वास्थ्य विभाग भी हाई अलर्ट पर
नए साल के जश्न, ठंड और संभावित सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने भी तैयारियां तेज कर दी हैं। पीएमसीएच, आईजीआईएमएस, एम्स और गार्डिनर रोड अस्पताल सहित सभी प्रमुख सरकारी अस्पतालों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।प्रशासन ने आम लोगों से अपील की है कि वे ट्रैफिक नियमों का पालन करें, निर्धारित पार्किंग स्थलों का ही उपयोग करें और किसी भी आपात स्थिति में घबराने के बजाय प्रशासन व स्वास्थ्य सेवाओं की मदद लें, ताकि नववर्ष का उत्सव सुरक्षित, सुचारू और व्यवस्थित ढंग से मनाया जा सके।