सस्ती शोहरत की कीमत: सहरसा एयरपोर्ट रनवे पर स्टंट करते पलटी स्कॉर्पियो, रील्स बनाते 4 युवक घायल, एक की हालत गंभीर
सोशल मीडिया पर फेमस होने की होड़ और पैसे कमाने की चाहत अब जानलेवा होती जा रही है। ताजा मामला बिहार के सहरसा जिले से सामने आया है जहां रील बनाते समय स्टंट के दौरान एक स्कॉर्पियो गाड़ी एयरपोर्ट रनवे पर पलट गई, जिससे 4 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इनमें से एक की हालत नाजुक बताई जा रही है।घटना शुक्रवार सुबह सहरसा के पुराने हवाई अड्डा परिसर में हुई। चार युवक तेज रफ्तार ....

सोशल मीडिया पर फेमस होने की होड़ और पैसे कमाने की चाहत अब जानलेवा होती जा रही है। ताजा मामला बिहार के सहरसा जिले से सामने आया है जहां रील बनाते समय स्टंट के दौरान एक स्कॉर्पियो गाड़ी एयरपोर्ट रनवे पर पलट गई, जिससे 4 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इनमें से एक की हालत नाजुक बताई जा रही है।घटना शुक्रवार सुबह सहरसा के पुराने हवाई अड्डा परिसर में हुई। चार युवक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो से स्टंट कर रहे थे और रील्स बना रहे थे। इसी दौरान गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। स्कॉर्पियो में सवार सभी युवक घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर सभी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां एक युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना से स्थानीय लोगों में काफी गुस्सा है। हवाई अड्डा पर पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की गई है।
रनवे पर स्टंट, स्कॉर्पियो हुई अनियंत्रित
बता दें कि इस घटना में गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी। मामले की जानकारी मिलने पर यातायात थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन किया। स्थानीय लोगों ने बताया कि स्कार्पियो सवार चार युवक हवाई अड्डा के रनवे पर स्टंट का रील बना रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार गाड़ी अनियंत्रित होकर पलटी मार गई। गाड़ी पर सवार चारों युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जिसके बाद अफरातफरी मच गई। सभी जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसमें एक युवक के गंभीर होने की बात कही जा रही है।
सस्ती शोहरत की कीमत - पहले भी जा चुकी हैं जानें
वहीं हवाई अड्डा पर योग और मार्निंग वाक कर रहे लोगों ने बताया कि एक बड़ा हादसा टला गया। लोगों ने आक्रोशित होकर बताया कि हर रोज रील्स बनाने और स्टंट करने युवक पहुंचते हैं लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती। अक्सर दुर्घटना होते रहती है। लोगों ने कहा है कि अब रील्स बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई हो। पुलिस ने स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया है।बता दें कि यह कोई पहली घटना नहीं है। सोशल मीडिया पर वायरल होने की होड़ में कई युवा जान गंवा चुके हैं। कभी ट्रेन के आगे स्टंट, तो कभी चलती बाइक या कार पर खतरनाक करतब — युवाओं में यह घातक ट्रेंड बढ़ता जा रहा है।वहीं कई बार रील्स बनाने के दौरान अश्लीलता की घटनाएं भी सामने आई हैं। कुछ लोग खुद ही वीडियो को वायरल करते हैं, जो समाज में चिंता का विषय बन गया है।