बिहार में रोजगार का अवसर, एक्स-रे टेक्नीशियन के पदों पर होगी बंपर भर्ती
PATNA : अगर आप बिहार में स्वास्थ्य विभाग में काम करना चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए है, क्योंकि स्वास्थ्य विभाग में रोजगार का अवसर मिलने जा रहा है. फार्मासिस्ट के 2473 पदों पर बहाली के बाद अब स्वास्थ्य विभाग 1232 एक्स-रे टेक्नीशियन के पदों पर नियुक्ति करने जा रही है. इन पदों पर नियुक्ति तकनीकी सेवा आयोग के माध्यम से होगी. जिसकी अधियाचना आयोग को भेजी जा चुकी है.
इस बात की जानकारी स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने दी. उन्होंने कहा कि, बिहार एक्स-रे टेक्नीशियन संवर्ग के मूल कोटि के 1232 पदों पर नियमित नियुक्ति होनी है. नए एक्स-रे टेक्नीशियन की नियुक्ति होने से एक्स-रे सेवाएं और उन्नत होंगी. इससे प्रदेश के अस्पतालों में इलाज को आने वाले मरीजों को लाभ होगा. इसके आगे मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि, 2005 से पहले के बिहार में स्वास्थ्य सेवाएं लालटेन के भरोसे थी. कई अस्पतालों में बगैर लाइट मरीजों का इलाज हुआ करता था. अस्पतालों में दवा की कमी से लेकर भवनों की स्थिति जर्जर थी. मगर आज नए अस्पताल भवनों के निर्माण से लेकर दवा की उपलब्धता पर काफी कार्य किया गया है, जिससे मरीजों का विश्वास सरकारी अस्पतालों के प्रति बढ़ा है.
आपको बता दे, हाल ही में स्वास्थ्य विभाग ने फार्मासिस्ट के 2473 पदों पर बहाली करने की जानकारी दी थी. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया था कि, स्वास्थ्य विभाग जल्द ही फार्मासिस्ट के 2473 पदों पर बहाली करेगा. इसके लिए अधियाचना सरकार ने तकनीकी सेवा आयोग को भेज दी है. अब स्वास्थ्य विभाग एक्स-रे टेक्नीशियन के पदों पर नियुक्ति करने जा रहा है. इससे प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर होंगी.
REPORT - KUMAR DEVANSHU